[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तीसरे दिन भी नहीं हो सका पोस्टमार्टम:परिजन 6 मांगों पर अड़े, धरना जारी, ट्रेन से कटकर सुसाइड के मामले 50 लाख के मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तीसरे दिन भी नहीं हो सका पोस्टमार्टम:परिजन 6 मांगों पर अड़े, धरना जारी, ट्रेन से कटकर सुसाइड के मामले 50 लाख के मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी मांग

तीसरे दिन भी नहीं हो सका पोस्टमार्टम:परिजन 6 मांगों पर अड़े, धरना जारी, ट्रेन से कटकर सुसाइड के मामले 50 लाख के मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी मांग

झुंझुनूं : इस्लामपुर निवासी रघुवीर प्रसाद के ट्रेन के आगे कूदकर जान देने के मामले में बुधवार को भी परिजन व ग्रामीण बीडीके अस्पताल में धरने पर बैठे रहे। तीसरे दिन भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। परिजन 50 का लाख रुपए मुआवजा, आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों की गिरफ्तार करने सहित 6 मांगों पर अड़े हुए है। मंगलवार को झुंझुनूं एसडीएम और सीओ सिटी ने समझाइस की कोशिश की थी, लेकिन सहमति नहीं बन पाई थी।

गौरतलब है कि इस्लामपुर निवासी रघुवीर प्रसाद मेघवाल ने सोमवार दोपहर इंडाली रेलवे फाटक व नेता की ढाणी के बीच बठिंडा से जयपुर जाने वाली ट्रेन के आगे आकर जान दे दी। एसपी के नाम सुसाइड नोट में इस्लामपुर निवासी बाण बच्चन वर्मा, उस्मान पठान, मोहनलाल, भड़ाँदा खुर्द निवासी महेंद्र झाझड़िया, मटाणा निवासी बलवीर जाट, सिरियासर निवासी रणजीत जाट, स्यालू निवासी वीर सिंह पर प्रताड़ित करने, रुपए नहीं देने और गाड़ी से कुचलने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने इन 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

इन मांगों पर अडे़ परिजन

सुसाइट नोट में लिखे आरोपियों को गिरफ्तार करने, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए देने, मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देने, मृतक की पत्नी को 5 हजार रुपए हर महीने देने, केसीसी व अन्य वित्तीय संस्थानों से लिया गया लोन माफ करने की मांग की जा रही है।

मृतक परिवार के साथ पूरा न्याय होगा….जिला कलेक्टर झुंझुनूं

सर्व समाज के डेलिगेशन की मीटिंग जिला सभागार झुंझुनूं मे जिलाकलेक्टर रामावतार मीना, जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी , ADM अजय वर्मा, SDM, DYSP, से मिला और मृतक परिवार के लिये मांग पत्र सौपा, प्रशानिक अधिकारियों ने परिवार को लगभग माँगों के लिए आश्वस्त किया जिसमें, दोषियों को 03दिन मे गिरफ्तार करने , संविदा पर बेटे को नोकरी, मृतक पत्नी को पेंशन, मृतक के सभी वित्तीय लोन लगभग 90 पर्सेन्ट माफ, तुरंत प्रभाव से कानूनी कार्यवाही की जाएगी, सर्व समाज को मृतक बेटे रविशंकर ने धरना-प्रदर्शन में सहयोग करने के लिये धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर कैलाश दास महाराज सारी, प्रोफेसर जयलाल , प्रदीप चंदेल ASP जिलाध्यक्ष, संदीप पाटिल, लोकेश कुमार, रवि गर्वा, रविशंकर कड़वासरा, देवेन्द्र गर्वा, बी. अल. बौद्ध, बंशीधर भीमसरीया , पवन आलडीया , गुलशन , सिताराम त्यागी, सचिन गर्वा, बलवीर गोठवाल, राजेंद्र gudha, नाथूराम कटारिया, महेंद्र तानान , राजेश बजाड़ शिवकुमार जेवरीया , बनवारी सैनी, रामनिवास भूरिया , शकील फौजी, अशोक मडाड़ , डॉ कमल मीना, मोहन लाल मेघवाल , दामोदर गर्वा, बलवीर सिंह काला , अजित धनूंरी और सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles