कॉलेज छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली:गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में किया जागरूकता
कॉलेज छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली:गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में किया जागरूकता

सरदारशहर : सरदारशहर में श्रीमती कमला देवी गौरीदत्त मित्तल महिला कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की दोनों इकाइयों ने मिलकर मंगलवार को ‘‘स्वच्छता ही सेवा है’’ अभियान के तहत एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय कुमार पारीक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का नेतृत्व एनएसएस प्रभारी सुदर्षन गोयल और डॉ. सरोज चाहर ने किया। रैली ने मुख्य बाजार से होते हुए सरदारशहर के राजकीय अस्पताल तक यात्रा की।

अस्पताल पहुंचने पर, चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. चन्द्रभान जांगिड़ ने स्वयंसेविकाओं के कार्य की सराहना की। छात्राओं ने अस्पताल परिसर में फैले कचरे को एकत्र किया और डिस्पोज किया। उन्होंने वहां उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों से स्वच्छता बनाए रखने और कचरा न फैलाने की अपील की। स्वयंसेविकाओं ने स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाई। इस रैली में लगभग 110 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सहायक आचार्य डॉ. मीनाक्षी तंवर, अशोक सैनी, अनीता सैन, अक्षय सैनी सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।