पिलानी में पेयजल व्यवस्था में लापरवाही, दो कनिष्ठ अभियंता और एक फिटर निलंबित
पिलानी में पेयजल व्यवस्था में लापरवाही, दो कनिष्ठ अभियंता और एक फिटर निलंबित
पिलानी : जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्देश पर पिलानी कस्बे में पेयजल व्यवस्था और शहरी जल योजना में अनियमितताओं के चलते दो कनिष्ठ अभियंता और एक फिटर को निलंबित कर दिया गया है। शुक्रवार को विभागीय जांच के बाद इन कर्मियों को दोषी पाया गया। शिव कॉलोनी में दो नलकूपों में पानी की आवक कम हो जाने पर कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार को निलंबित किया गया, जबकि आमजन और जनप्रतिनिधियों के फोन नहीं उठाने और अशिष्ट व्यवहार के कारण कनिष्ठ अभियंता सोनू कुमार को निलंबित किया गया है। साथ ही, फिटर महताब सिंह को भी निलंबन का सामना करना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि 6 सितंबर को जलदाय मंत्री ने पिलानी में विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इन कर्मचारियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद जलदाय मंत्री ने विभागीय जांच के आधार पर निलंबन के निर्देश दिए थे।