चिड़ावा में ट्रेन के आगे आने से हुई मौत:सुबह घर से निकला था, छह साल की बेटी का पिता था राजकुमार
चिड़ावा में ट्रेन के आगे आने से हुई मौत:सुबह घर से निकला था, छह साल की बेटी का पिता था राजकुमार

चिढ़ावा : शहर के नज़दीकी नारी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक का नाम राजकुमार (32) बताया जा रहा है। इसी दौरान दिल्ली से जयपुर जाने वाली सैनिक एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हादसे की सूचना मिलते ही एक प्राइवेट एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और शव को उपजिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। राजकुमार के परिवार में उसकी 6 साल की बेटी भी है। उसके बड़े भाई नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि राजकुमार सुबह अरडावता से नारी जाने की कहकर घर से निकला था, लेकिन कुछ समय बाद परिवार को इस दुखद हादसे की सूचना मिली।