1.25 क्विंटल पोस्त के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार:जोधपुर से ले जा रहे थे हिमाचल, नाकाबंदी तोड़कर भागे, पुलिस ने पीछा कर दबोचा
1.25 क्विंटल पोस्त के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार:जोधपुर से ले जा रहे थे हिमाचल, नाकाबंदी तोड़कर भागे, पुलिस ने पीछा कर दबोचा

चूरू : चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में डीएसटी टीम ने नाकाबंदी के दौरान दो गाड़ियों से एक क्विंटल 25 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। यह डोडा पोस्त जोधपुर से हिमाचल प्रदेश तस्करी कर ले जाया जा रहा था। जब्त किए गए डोडा पोस्त की कीमत 18 लाख 75 हजार रुपए बताई जा रही है।
दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि ढाढर टोल नाके के पास नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान स्कोर्पियो और एक कार नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों गाड़ियों को रुकवाया। जिनकी तलाशी ली। दोनों गाड़ियों में एक क्विंटल 25 किलो डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी के मामले में हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ निवासी विजेंद्र सिंह (34), हरप्रीत (44) और हरियाणा के तारूवाला निवासी अमरपाल सिंह (33) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तस्करों में डोडा पोस्त जोधपुर हाईवे से नालागढ़ हिमाचल प्रदेश लेकर जाना बताया है। कार्रवाई करने वाली टीम में दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल, डीएसटी प्रभारी एसआई वीरेन्द्र यादव, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, जयप्रकाश, गोपीराम, संजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार, धर्मपाल, डीएसटी से कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, मुकेश, मोहरपाल, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, भूराराम और पुष्पेन्द्र शामिल रहे।