चूरू : बूंदी में महाराजा सूरजमल की 600 साल पुरानी छतरी को तोड़ने से आक्रोशित चूरू के रतनगढ़ में लोगों ने विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। छात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के बैनर तले राजपूत समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सीएम के नाम रतनग़ढ़ एसडीएम आफिस में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि कि बूंदी के हाड़ा वंश के पूर्व शासक महाराजा सूरजमल की 600 वर्ष पुरानी छतरी को कोटा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने लोगों को बिना विश्वास में लिए जेसीबी चलाकर तोड़ दिया। जो अपमानजनक एवं नियम विरुद्ध है।
ज्ञापन में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने सहित कई मांगों का उल्लेख किया गया। ज्ञापन में बताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस तरह पुरानी धरोहर को बिना विश्वास में लिए तोडना नियमों के खिलाफ है। जिसको कहीं भी सहन नहीं किया जायेगा।