खानपुर में महिला की गोली मारकर हत्या करने का मामला:परिजनों ने घर पर सुरक्षा गार्ड लगाने की मांग, डीएसपी ने दो हथियारबंद जवान तैनात करने के दिए आदेश
खानपुर में महिला की गोली मारकर हत्या करने का मामला:परिजनों ने घर पर सुरक्षा गार्ड लगाने की मांग, डीएसपी ने दो हथियारबंद जवान तैनात करने के दिए आदेश
सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के खानपुर में महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में शुक्रवार को परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। मृतक महिला के परिजन थानाधिकारी से मिलकर जल्द गिरफ्तार करने की व परिवार को सुरक्षा के लिए घर पर सुरक्षा गार्ड लगाने की मांग की।
थानाधिकारी कैलाश यादव ने बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर से फोन के जरिए अवगत करवाया गया की मृतका के परिजन घटना को लेकर भय के साए में है। जिस पर उनकी ओर से गड़बड़ी की आंशका को देखते हुए पुलिस के जवान तैनात करने की मांग की है। जिस पर मृतका के परिजनों की मांग पर डीएसपी नोपाराम भाकर ने मृतका के घर पर दो हथियार बंद लगाने के आदेश दिए। मृतका के परिजनों ने हत्या के आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
थानाधिकारी ने बताया कि 18 सितंबर की शाम को थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव ने खानपुर में घर में घुसकर सजना देवी पत्नी वेद प्रकाश की पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान पुलिस ने जांच में सामने आया कि आरोपी अपने चार साथियों के साथ बोलेरो गाड़ी में आया था। घटना के दौरान अपने एक साथी के साथ घर में दाखिल होकर रसोई में काम कर रही सजना देवी को गोली मारकर फरार हो गया था।
थानाधिकारी यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की पांच टीमें लगी हुई है, जो राजस्थान, हरियाणा सहित संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस मौके पर नरेश, रमेश, देशराज, अमर सिंह, विजय सिंह, दिलीप, राजेश, पतासीबाई, केसर, मणी, चांदा, उर्मिला, आंचल, प्रियंका, निकिता, अंकिता सहित लोगों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी करने व घर पर सुरक्षा गार्ड लगाने की मांग की।
इस मौके पर थानाधिकारी कैलाश यादव, एएसआई सूबेसिंह यादव, एएसआई धूड़सिंह, एएसआई कल्याण सिंह तंवर, एचसी सुरेन्द्र कोठारी, रीडर सुशील कुमार, अजय भालोठिया, विक्रम, विकास कुमार सहित अनेक पुलिसकर्मी तैनात थे।