सीकर : श्री श्याम मंदिर सत्संग समिति के पदाधिकारियों ने एसपी को ज्ञापन कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया िक समिति की ओर से खाटूश्यामजी में श्री श्याम यात्री विश्राम गृह (धर्मशाला) संचालित की जाती है। इस धर्मशाला की कुछ लोगों ने फर्जी रजिस्ट्री करवा ली थी। रजिस्ट्री कराने वालों पर कार्रवाई के लिए खाटूश्यामजी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। लेकिन, मामले में नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि तहसीलदार ने भी रजिस्ट्री को फर्जी मान लिया था। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष पवन मोदी, समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद सर्राफ, मंत्री श्याम सुंदर गड्डीका, कोषाध्यक्ष बृजमोहन मित्तल मौजूद रहे।