[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राह चलते आदमी को आवारा पशु ने मारी टक्कर:लड़़खड़ा कर बाइक से टकराया, सीसीटीवी में कैद हुई घटना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राह चलते आदमी को आवारा पशु ने मारी टक्कर:लड़़खड़ा कर बाइक से टकराया, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

राह चलते आदमी को आवारा पशु ने मारी टक्कर:लड़़खड़ा कर बाइक से टकराया, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

झुंझुनूं : झुंझुनूं में आवारा घूम रहे गोवंश हादसे का कारण बन रहे हैं। ताजा ही मामला झुंझुनूं के इंद्रा नगर का है। जहां राह चलते एक व्यक्ति को सांड ने टक्कर मार दी। युवक लडखड़ाता हुआ बाइक से टकरा गया। उसके बाद बाइक सवार भी स्लिप हो गया। घटना 19 सितंबर की शाम साढ़े 6 बजे के आसपास की है। हादसे के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। युवक मंडावा मोड़ की तरफ से आ रहा था। इस दौरान खंभे के पास खडे़ आवारा पशु ने अचानक टक्कर मार दी।

लड़़खड़ा कर बाइक से टकराया, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
लड़़खड़ा कर बाइक से टकराया, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

युवक लड़खड़ाता हुआ पास से गुजर रही बाइक से टकरा गया। उसके बाद बाइक सवार भी नीचे गिर गया। घटना के बाद स्थानीय लोग दौडे। बाइक को साइड कर दोनां को संभाला। उसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहा आए दिन आवारा पशुओं को जमावड़ा रहता है।

आवारा मवेशियों के चलते हादसे होते रहते हैं। प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए। गौरतलब है कि शहर में सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं की समस्या दिनों दिन विकराल होती जा रही है। करीब 15 दिन पहले भी झुंझुनूं के सुलताना कस्बे में आवारा सांड लड़ते लड़ते कपडे़ की दुकान में घुस गए थे। दुकानदार व ग्राहक बाल बाल बच गए थे। सालभर पहले झुंझुनूं शहर में आवारां सांडो की लड़ाई की ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई थी।

Related Articles