मिनी सचिवालय के कर्मचारियों ने की पेन डाउन हड़ताल:एसडीएम की कुर्सी पर बैठने वाली महिला को गिरफ्तार करने की मांग
मिनी सचिवालय के कर्मचारियों ने की पेन डाउन हड़ताल:एसडीएम की कुर्सी पर बैठने वाली महिला को गिरफ्तार करने की मांग

चूरू : चूरू के सादुलपुर तहसील में एसडीएम ऑफिस में एसडीएम की कुर्सी पर बैठने व वहां रखी कुर्सियों को लात मारकर इधर-उधर गिराने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को एसडीएम ऑफिस के कर्मचारियों ने उक्त महिला को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पैन डाउन हड़ताल की है।
तहसीलदार इमरान खान ने बताया कि बुधवार को मिनी सचिवालय की कर्मचारी गायत्री पूनिया को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पेन डाउन हड़ताल शुरु कर दी है। घटनाक्रम को लेकर कल सादुलपुर थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया, लेकिन उसके बाद भी आज तक पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। महिला को गिरफ्तार भी नहीं किया गया है। अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
गौरतलब है कि महिला गायत्री पूनिया झुग्गी झोपड़ियों के लोगो को साथ लेकर एसडीएम ऑफिस में आई और एसडीएम की कुर्सी पर बैठ गई। जिसका सादुलपुर थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया गया है।