[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मॉडल का शव फंदे से लटका मिला, पास में प्रेमी भी बेहोशी की हालत में मिला; पुलिस ने जांच की शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बीकानेरराजस्थानराज्य

मॉडल का शव फंदे से लटका मिला, पास में प्रेमी भी बेहोशी की हालत में मिला; पुलिस ने जांच की शुरू

बीकानेर शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में एक युवती की लाश उसके प्रेमी के घर पर लटकी मिली है। युवती की लाश के पास ही युवक भी अचेत अवस्था में मिला, जिसके बाद दोनों को पुलिस ने पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक का इलाज जारी है।

बीकानेर : बीकानेर में एक मॉडल की लाश घर में फंदे से लटकी मिली है। उसके पास ही एक युवक बेहोश मिला है। उसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। मौके से एक पिस्टल भी मिली है। मॉडल युवती के पिता ने युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पिता का आरोप है कि वह युवक बेटी पर जबरन शादी का दबाव बनाता था। घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है।

युवक के घर में मॉडल की लाश मिलने के बाद पिता ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। - Dainik Bhaskar
युवक के घर में मॉडल की लाश मिलने के बाद पिता ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

एसएचओ धीरेंद्र सिंह ने बताया- घटना मुक्ता प्रसाद इलाके में बीकाजी सर्किल के पास जयराज तंवर के मकान की है। शव की पहचान 26 साल की इशप्रीत कौर (नाम इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार) के रूप में हुई है। वह खतुरिया कॉलोनी के मन मंदिर के पास रहती थी।

युवती के पिता गुरदीप सिंह का आरोप है कि उसके पास बेहोश मिले युवक जयराज ने उसकी हत्या की है। इशप्रीत कौर मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी। उसके इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। वहीं, आरोपी जयराज ब्याज पर पैसा देने का काम करता था।

इशप्रीत के इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट हैं।
इशप्रीत के इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट हैं।

हत्या या सुसाइड, हर एंगल से होगी जांच
एसएचओ धीरेंद्र सिंह ने बताया- शुक्रवार की रात करीब 9 बजे बीकाजी सर्किल से कानासर की ओर बने एक मकान में संदिग्ध परिस्थिति में युवक-युवती के होने की जानकारी मिली थी।

पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के एक कमरे में इशप्रीत का शव फंदे से लटका था। जयराज पास में ही बेहोश था। जयराज चौतीना कुआं क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों वहां कब और क्यों गए, ये हत्या है या सुसाइड, इसकी जांच की जा रही है। घटना स्थल से आईफोन समेत चार महंगे मोबाइल भी मिले हैं।

मॉडल के इंस्टा अकाउंट पर अपलोड की गई फोटो।
मॉडल के इंस्टा अकाउंट पर अपलोड की गई फोटो।

घर से लापता थी युवती
धीरेंद्र सिंह के मुताबिक इशप्रीत 25 जुलाई से घर से लापता थी। उसी दिन युवक और युवती उस घर में पहुंचे थे। युवती के घर वाले उसे ढूंढते हुए शुक्रवार की रात को जयराज तंवर के मकान पर पहुंचे। घर के एक दरवाजे को छोड़कर सभी दरवाजे बंद थे। अंदर जाकर देखा तो होश उड़ गए। सामने इशप्रीत की लाश लटक रही थी। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को खबर दी।

पुलिस समझी जयराज की भी मौत हो गई, थोड़ी देर में खड़ा हो गया
पुलिस जब घर में पहुंची तो इशप्रीत फंदे से लटकी हुई थी और उसका एक पैर टेढ़ा था। पास में ही जयराज भी लेटा हुआ था। पुलिस को लगा कि युवक भी मृत है, लेकिन उसका पेट हिलता देखा तो उसे उठाया गया। वो तुरंत खड़ा भी हो गया। मौके पर पुलिस को एक पिस्टल भी मिली थी, जिसको चलाया नहीं गया था, लेकिन चलाने के लिए तैयार किया गया था।

अस्पताल में भर्ती जयराज और मृतक इशप्रीत कौर के बीच काफी समय से दोस्ती थी।
अस्पताल में भर्ती जयराज और मृतक इशप्रीत कौर के बीच काफी समय से दोस्ती थी।

अच्छे दोस्त थे जयराज और इशप्रीत
धीरेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपी जयराज और इशप्रीत अच्छे दोस्त थे। इन दोनों के बीच अर्से से दोस्ती थी। फिलहाल आरोपी बीकानेर के प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती है।

पिता का आरोप- शादी करने का दबाव बना रहा था जयराज
मॉडल इशप्रीत के पिता गुरदीप सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि जयराज बेटी पर शादी करने का दबाव बना रहा था। उसने बेटी के जबरन साइन करवाकर उसके बैंक खाते से रुपए भी निकाले। वह कई बार धमकी देकर बेटी को अपने साथ लेकर जाता था। मना करने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देता था।

सहेली के घर जाने का कहकर निकली थी
इशप्रीत 25 जुलाई की शाम अपनी सहेली पूनम के घर जाने का कहकर गई थी। रात को फोन आया कि मैं रात को सहेली के घर पर ही रहूंगी। अगले दिन सुबह भी घर नहीं लौटने पर उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। बाद में उसका मोबाइल बंद आया।

इशप्रीत के पिता गुरदीप सिंह का आरोप है कि जयराज तंवर ने मेरी बेटी को अपने कमरे पर ले जाकर बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट की। गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया। कमरे में एक पिस्तौल भी पड़ी थी।

मॉडल ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव के साथ भी रील पोस्ट की थी।
मॉडल ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव के साथ भी रील पोस्ट की थी।

रिलेशनशिप को लेकर इंस्टाग्राम पर कई रील शेयर की
इशप्रीत ने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट से पिछले दिनों रिलेशनशिप को लेकर कई इमोशनल रील शेयर की है। एक रील में इशप्रीत ने कहा- ‘इंप्रेशन से शुरू होकर डिप्रेशन पर जाने वाली प्रक्रिया को प्यार कहते हैं।’ एक अन्य रील में इशप्रीत का डायलॉग है- खोने वाले ने खो दिया मुझे, अब पाने वाला अपनी किस्मत पर नाज करेगा।’

प्रथम दृष्टया फंदा लगाने से हुई मौत
बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया-पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। प्रथम दृष्टया मानना है कि फंदा लगाया गया है, जिससे मौत हुई है। इसके बाद भी पुलिस फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट के साथ इसे जोड़कर आगे की जांच करेगी। पुलिस ने शनिवार शाम को फिर मौका मुआयना किया।

अपराधिक प्रवृत्ति का है जयराज
पुलिस के अनुसार जयराम का आपराधिक रिकॉर्ड भी है उस पर शहर के क ई थानों में मामले भी दर्ज है। उसके विरुद्ध मारपीट, हत्या का प्रयास, लूटपाट जैसे गंभीर प्रवृति के मामले दर्ज हैं। इशप्रीत मॉडलिंग के साथ सोशल मीडिया पर रील्स भी बनाती है।उसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आठ लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। युवती के पिता का फुटवियर बिजनेस भी है। फिलहाल पुलिस ने इशप्रीत के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

Related Articles