[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना : धर्मशाला में किराया पर कमरा लेकर रहा यात्री चोरी को दे गया अंजाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नीमकाथाना : धर्मशाला में किराया पर कमरा लेकर रहा यात्री चोरी को दे गया अंजाम

कोतवाली थाना इलाके में राजकीय कपिल अस्पताल के पास स्थित कमला मोदी धर्मशाला में कमरा किराया लेकर रहा यात्री चोरी को अंजाम देकर चला गया। धर्मशाला प्रबंधक ओमप्रकाश गुर्जर ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमे बताया है कि धर्मशाला में कमरा किराया लेकर यात्री अमित कुमार पुत्र रामनाथ कमरा नम्बर 113 में ठहरा था। जिसकी जानकारी रजिस्टर क्रमांक 632 पर दर्ज की गई।

सीकर/नीमकाथाना : कोतवाली थाना इलाके में राजकीय कपिल अस्पताल के पास स्थित कमला मोदी धर्मशाला में कमरा किराया लेकर रहा यात्री चोरी को अंजाम देकर चला गया। धर्मशाला प्रबंधक ओमप्रकाश गुर्जर ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमे बताया है कि धर्मशाला में कमरा किराया लेकर यात्री अमित कुमार पुत्र रामनाथ कमरा नम्बर 113 में ठहरा था। जिसकी जानकारी रजिस्टर क्रमांक 632 पर दर्ज की गई। यात्री ने शाम 7.15 बजे धर्मशाला कर्मचारी को यह कहा कि मेरे दो इंजीनियर ओर आएंगे सो मेरे को दो कमरों की आवश्यकता होगी। कर्मचारी रमेश कुमार व संजय कुमार ने यात्री को कमरा नम्बर 102 व 103 किराया पर दे दिया। तथा कमरा नं 113 यात्री ने खाली कर दिया। यात्री एक कमरा नं 102 में खुद ठहरा व दूसरा कमरा नं 103 को यह कहकर ताला लगा दिया कि मेरे इंजीनियर आने पर खोल लूंगा व ठहरा दुंगा। सुबह देर तक ना ही कोई इंजीनियर आया व ना ही यात्री अपने कमरे से बाहर आया। दोपहर में कर्मचारियों ने कमरा नं 102 को खुलवाने के लिए खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर कर्मचारियों ने पीछे गैलेरी में देखा तो खिडकियां खुली मिली। अंदर झांक कर देखा तो यात्री नहीं मिला तथा कमरे में लगी हुई एलईडी, बेडसीट व कम्बल गायब मिली। दूसरे कमरे की चाबी भी अंदर ही पड़ी थी। धर्मशाला प्रबंधक का आरोप है कि यात्री दोनों कमरों की एलईडी बेडसीट व कम्बल चोरी कर ले गया। कर्मचारी ने यात्री के रजिस्टर में दर्ज मोबाईल नम्बर पर संपर्क किया तो मोबाइल नंबर गलत मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *