झुंझुनूं-खेतड़ी : बाडाला में समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया का ग्रामीणों ने साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
मेरा प्रयास खेतड़ी का चहुमुखी विकास समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत बबाई के ढाणी बाडाला में गुरुवार को समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया का ग्रामीणों ने साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया इस बार खेतड़ी विधानसभा से चुनावी मैदान में है। जिन को लेकर पिछले काफी दिनों से वह क्षेत्र में पूरी तरीके से सक्रिय हैं। ढाणी बाडाला बबाई में स्वागत समारोह में संबोधित करते हुए मनोज घुमरिया ने कहा मेरा प्रयास खेतड़ी का चहुमुखी विकास। में जातिवाद की राजनीति नहीं करता।मेरा एक ही उद्देश्य है कि इस खेतड़ी को विकास की राह पर कैसे लेकर जाया जा सकता है उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए।उसको लेकर मैं आपके बीच आया हूं इस अवसर पर रामदेव सैनी, ननाराम सूबेदार, शिवराम सैनी, सुल्तान सैनी, रामनिवास सैनी, देवी सहाय सैनी, तेजाराम सैनी, परसराम सैनी, बाबूलाल सैनी, रामस्वरूप सैनी, राम सिंह सैनी, जय सिंह सैनी उपसरपंच प्रतिनिधि बबाई, अशोक सैनी, नवल चौधरी, सुरेंद्र, स्योदान सैनी, रामसिंह ताखर, पूरण सैनी, सहित काफी संख्या में पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।