Attack on Pakistan PM Ex Imran khan : इमरान खान के लॉन्ग मार्च में फायरिंग:पूर्व प्रधानमंत्री के पैर में गोली लगी, अस्पताल भेजे गए; एक सांसद समेत 4 घायल
Attack on Pakistan PM Ex Imran khan: आजादी मार्च निकाल रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले पर गोलीबारी हुई है। इस घटना में इमरान खान सहित 9 लोग जख्मी हो गए। जबकि एक की मौत की खबर सामने आई है।
Attack on Pakistan PM Ex Imran khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर कातिलाना हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में इमरान के पैर में गोली लगी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस बीच इस हमले के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का पहला बयान सामने आया है। इमरान खान ने कहा कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी। इसका बदला जरूर लिया जाएगा।
हमले के बाद इमरान खान को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। जहां से उनका बयान सामने आया है। इमरान खान ने कहा कि अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी। साथ ही इमरान खान ने कहा कि मै दोबारा चुनाव लडूंगा। इधर पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 5 से 9 हो गई है। इधर यह भी जानकारी सामने आई कि हमले का आरोपी मारा गया।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लॉन्ग मार्च में गुरुवार को एक शख्स ने फायरिंग कर दी। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान के दाहिने पैर में गोली लगी है। वे घायल हैं और उन्हें फौरन अस्पताल भेजा गया है। उनकी हालत स्थिर है। घटना में इमरान के एक सांसद फैसल जावेद समेत 4 समर्थक जख्मी हुए हैं। पुलिस ने फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, इमरान का मार्च पंजाब के वजीराबाद इलाके में पहुंचा था। इमरान जिस कंटेनर पर मौजूद थे। उसके करीब फायरिंग हुई। PTI नेता इमरान इस्माइल ने बताया कि इमरान खान के पैर में तीन से चार बार गोली मारी गई है। जब हमला हुआ तो वह इमरान के बगल में थे। उन्होंने बताया कि हमलावर ने AK-47 से फायरिंग की और वह कंटेनर के बिल्कुल करीब था।
इधर, हमलावर को लेकर दो बातें सामने आ रही हैं। न्यूज एजेंसी AFP ने अपने सहयोगी के हवाले से हमलावर के मारे जाने की बात कही है। जबकि डॉन न्यूज के मुताबिक, फायरिंग करने वाले शख्स को सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
Imran Khan was shot in the leg but was stable while being taken to hospital. He waived at supporters too. #عمران_خان_ہماری_ریڈ_لائن_ہے pic.twitter.com/XizoAQzPax
— PTI (@PTIofficial) November 3, 2022
इमरान पर गोलीबारी से बिगड़े पाक के हालात
पूर्व प्रधानमंत्री के काफिले पर हुए हमले से पाकिस्तान के हालात खराब हो गए है। तहरीक ए इंसाफ के कार्यकर्ताओं में आक्रोश भड़क उठा है। लोग विरोध-प्रदर्शन की तैयारी में है। मालूम हो कि पाकिस्तान के वजीराबाद में अल्लाह हू अकबर चौक के पास पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर पर गुरुवार शाम फायरिंग हुई। जिसके बाद इमरान खान को लाहौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एके 47 से चलाई गई गोली, फवाद चौधरी ने बताया कातिलाना हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमले में इमरान खान भी घायल हुए हैं। पीटीआई के प्रवक्ता फारुख हबीब ने ट्वीट करते हुए इमरान के घायल होने की जानकारी दी है। इमरान खान के करीबी फैसल जावेद भी घायल हो गए हैं। इमरान खान के एक और करीबी फवाद चौधरी ने एक भारतीय न्यूज चैनल से कहाकि, इमरान खान पर कातिलाना हमला था। एक हमलावर ने एके-47 से गोली चलाई थी। फवाद चौधरी ने इसे इमरान खान पर कातिलाना हमला बताया है।
This is not only an assassination attempt on Imran Khan, but attack on Pakistan itself!-@fawadchaudhry #عمران_خان_ہماری_ریڈ_لاین_ہے pic.twitter.com/vxe5u9IzjH
— PTI (@PTIofficial) November 3, 2022
घायल इमरान ने समर्थकों का अभिवादन किया
मार्च में गोली लगने के बाद घायल हुए इमरान खान ने अस्पताल जाने से पहले समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों के घेरेबंदी में उन्हें अस्पताल भेजा गया। इमरान के पैर में गोली लगी है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हमले के बाद इमरान खान की ओर से पहली प्रतिक्रिया भी आ गई है। इमरान ने कहा है कि अल्लाह ने उन्हें नई जिंदगी बख्शी है। इंशाल्लाह हम फिर वापसी करेंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
शाहबाज ने अपनी पीसी रद्द की, रिपोर्ट मंगवाई
प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने वजीराबाद में हुई गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा की है। पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के एक ट्वीट के अनुसार, उन्होंने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को IGP और मुख्य सचिव पंजाब से घटना पर तत्काल रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया है। इसके अलावा शाहबाज शरीफ ने आज होने वाली अपनी प्रेस कांफ्रेंस स्थगित कर दी है।
आजादी मार्च के दौरान इमरान के काफिले पर गोलीबारी
पाकिस्तान की एआरवाई न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान पर यह हमला उनके लॉन्ग मार्च के दौरान हुआ। गोलीबारी होते ही इमरान खान को बुलेटप्रूफ गाड़ी में ले जाया गया। जियो न्यूज के अनुसार, इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया है। उनके दाएं पैर में गोली लगी। हमले के बाद इमरान खान ने कहा कि, अल्लाह ने मुझे नई जिंदगी दी है। इसका बदला लिया जाएगा। मैं दोबारा लड़ाई लड़ूंगा।
पाक पीएम ने गृह मंत्री से मांगी रिपोर्ट, भारतीय विदेश मंत्रालय का भी आया बयान
दूसरी ओर इमरान खान के काफिले पर हुए हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान भी सामने आया है। शहबाज शरीफ ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने गृह मंत्री से तुरंत इस मामले पर रिपोर्ट मांगने को कहा है। इधर इमरान खान पर हुए हमले पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से भी बयान सामने आया है। एमईए ने कहा कि भारत हालात पर नजर बनाए हुए है।
15 साल पहले इसी तरह हुई थी बेनजीर भुट्टो की हत्या
इमरान से पहले 27 दिसंबर 2007 को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पर भी ऐसे ही हमला हुआ था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। भुट्टो तब रावलपिंडी से रैली कर लौट रही थीं, तभी हमलावर उनके पास आया और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद हमलावर ने खुद को भी बम से उड़ा लिया था। बता दें कि बेनजीर भुट्टो दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनी थीं, लेकिन कभी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी थीं। बेनजीर के बेटे बिलावल भुट्टो इस समय शाहबाज सरकार में विदेश मंत्री हैं।