[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं, पचेरी कलां : गांजे की खरीद-फरोख्त का आरोपी गिरफ्तार:4 महीने से चल रहा था फरार, असम से लाकर क्षेत्र में करते थे दस हजार रुपए किलो के भाव से सप्लाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान

झुंझुनूं, पचेरी कलां : गांजे की खरीद-फरोख्त का आरोपी गिरफ्तार:4 महीने से चल रहा था फरार, असम से लाकर क्षेत्र में करते थे दस हजार रुपए किलो के भाव से सप्लाई

गांजे की खरीद-फरोख्त का आरोपी गिरफ्तार:4 महीने से चल रहा था फरार, असम से लाकर क्षेत्र में करते थे दस हजार रुपए किलो के भाव से सप्लाई

झुंझुनूं, पचेरी कलां : पचेरी कलां पुलिस ने सोमवार देर शाम को गांजे की खरीद-फरोख्त के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस पहले भी तीन आरोपियों को 46 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।

खरीद-फरोख्त करने का आरोपी करीब पांच माह से फरार चल रहा था,जिसको लेकर पुलिस की ओर से संभावित ठिकानों पर दबिश देकर गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे थे। मामले की जांच कर रहे पचेरी कलां थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि 12 जून को मुखबिर से जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली की क्षेत्र में गांजे की बड़ी खेप की सप्लाई होने वाली है।

जिस पर जिला स्पेशल टीम व सिंघाना थाने की टीम को अलर्ट किया गया। इस दौरान माकड़ो रोड स्थित पंचायत समिति के सामने पुलिस की ओर से विशेष नाकाबंदी की गई। इस दौरान देर रात को एक टाटा हैरियर गाड़ी आती हुई दिखाई दी। गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया तो उन्होंने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें दो युवक सवार थे।

गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी से तीन बोरियों में 46 किलो 910 ग्राम गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने गांजे के बारे में पूछताछ की तो वह युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर पुलिस ने सिंघाना थाना क्षेत्र के भोदन के रहने वाले सुमित गुर्जर पुत्र छोटेलाल, सतीश गुर्जर पुत्र धर्मपाल हिरासत में ले लिया।

पुलिस टीम ने सप्लाई के दौरान रास्तों की रेकी करने वाले बाइक सवार प्रमोद गुर्जर पुत्र बृजलाल को भी गिरफ्तार कर उसकी बाइक को जब्त कर लिया था। मामले का मुख्य अभियुक्त ढाणी डीडारिया टापरी तन कोटपूतली निवासी अनिल सैनी पुत्र रामेश्वर प्रसाद घटना के बाद से फरार चल रहा था। जिसको पुलिस ने उसके गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।

थानाधिकारी यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गांजा असम से लाकर क्षेत्र में सप्लाई करने की बात सामने आई थी। इस दौरान टीम में थानाधिकारी बनवारीलाल यादव, कॉन्स्टेबल अमित कुमार, कृष्ण कुमार, राम सिंह आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *