जयपुर : जयपुर में हैलोवीन पार्टी की PHOTOS:चेहरे पर मकड़ी का जाला और बिल्ली बनाकर पहुंची लड़किया, डेले डांस हुआ
भूत के नाम से हर कोई डरता है, लेकिन जब अच्छे व सुंदर भूत देखने को मिलें तो उनके साथ हर कोई एंजॉय करता है। शहर में इन दिनों हैलोवीन पार्टी का दौर जारी है। रविवार को भी गोपालपुरा मोड़ स्थित एक होटल में halloween theme party का आयोजन किया गया ।
जयपुर : घोर अंधेरा, खून से सने हाथ, कंकाल, चेहरे पर मकड़ी का जाल और उड़ती चमगादड़। मौका था जयपुर में हैलोवीन पार्टी का। इसमें हर कोई हैलोवीन लुक में तैयार होकर शामिल हुआ।
हैलोवीन डे के मौके पर जयपुर में अलग-अलग जगह पार्टी ऑग्रनाइज की गईं। इसमें शहर के युवा शामिल हुए। इन पार्टी में जयपुराइट्स के लिए लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट, बैले डांस परफॉर्मेंस, फायर एक्ट और एरियल एक्ट खास रहा।
ऐसा ही नजारा था आदर्श नगर स्थित द पोइजन क्लब का। जहां शहर के ब्यूरोक्रेट्स, फैशन डिजाइनर्स और फैशन लवर्स मौजूद रहे। इस दौरान सिटी के जाने माने लाइव म्यूज़िक कॉन्सर्ट, बेले डांस परफॉरमेंस, फायर एक्ट्स और एरियल एक्ट किया गया।
जयपुर के डीओना में पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें शहर के युवा शामिल हुए। इस मौके को और खास बनाने के लिए शेफ तमांग की देखरेख में हेलोवीन थीम पर डेजर्ट तैयार किए गए। कहीं आइसक्रीम पर आरआईपी (रेस्ट इन पीस) लिखा था तो चॉकलेट डेजर्ट को भूत की शक्ल में सर्व किया। फाउंडर नमोकार जैन ने बताया कि इस मौके पर अच्छे संगीत के लिए डीजे होलिसी उपस्थित रही। हैलोवीन वीक डे पर आने की वजह से वीकेंड पर ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूतनाथ फिल्म का गाना ‘पार्टी तो बनती है’ पर भी थिरके।