[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : जयपुर में हैलोवीन पार्टी की PHOTOS:चेहरे पर मकड़ी का जाला और बिल्ली बनाकर पहुंची लड़किया, डेले डांस हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर : जयपुर में हैलोवीन पार्टी की PHOTOS:चेहरे पर मकड़ी का जाला और बिल्ली बनाकर पहुंची लड़किया, डेले डांस हुआ

भूत के नाम से हर कोई डरता है, लेकिन जब अच्छे व सुंदर भूत देखने को मिलें तो उनके साथ हर कोई एंजॉय करता है। शहर में इन दिनों हैलोवीन पार्टी का दौर जारी है। रविवार को भी गोपालपुरा मोड़ स्थित एक होटल में halloween theme party का आयोजन किया गया ।

जयपुर : घोर अंधेरा, खून से सने हाथ, कंकाल, चेहरे पर मकड़ी का जाल और उड़ती चमगादड़। मौका था जयपुर में हैलोवीन पार्टी का। इसमें हर कोई हैलोवीन लुक में तैयार होकर शामिल हुआ।

हैलोवीन डे के मौके पर जयपुर में अलग-अलग जगह पार्टी ऑग्रनाइज की गईं। इसमें शहर के युवा शामिल हुए। इन पार्टी में जयपुराइट्स के लिए लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट, बैले डांस परफॉर्मेंस, फायर एक्ट और एरियल एक्ट खास रहा।

ऐसा ही नजारा था आदर्श नगर स्थित द पोइजन क्लब का। जहां शहर के ब्यूरोक्रेट्स, फैशन डिजाइनर्स और फैशन लवर्स मौजूद रहे। इस दौरान सिटी के जाने माने लाइव म्यूज़िक कॉन्सर्ट, बेले डांस परफॉरमेंस, फायर एक्ट्स और एरियल एक्ट किया गया।

संडे होने के कारण जयपुराइट्स बड़ी संख्या में हैलोवीन डे की पार्टी में शामिल होने पहुंचे।
संडे होने के कारण जयपुराइट्स बड़ी संख्या में हैलोवीन डे की पार्टी में शामिल होने पहुंचे।

जयपुर के डीओना में पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें शहर के युवा शामिल हुए। इस मौके को और खास बनाने के लिए शेफ तमांग की देखरेख में हेलोवीन थीम पर डेजर्ट तैयार किए गए। कहीं आइसक्रीम पर आरआईपी (रेस्ट इन पीस) लिखा था तो चॉकलेट डेजर्ट को भूत की शक्ल में सर्व किया। फाउंडर नमोकार जैन ने बताया कि इस मौके पर अच्छे संगीत के लिए डीजे होलिसी उपस्थित रही। हैलोवीन वीक डे पर आने की वजह से वीकेंड पर ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूतनाथ फिल्म का गाना ‘पार्टी तो बनती है’ पर भी थिरके।

हैलोवीन पार्टी में टैटू आर्टिस्ट भी बुलाया गया। युवक-युवतियों में हैलोवीन थीम पर टैटू बनाने का क्रेज दिखा।
हैलोवीन पार्टी में टैटू आर्टिस्ट भी बुलाया गया। युवक-युवतियों में हैलोवीन थीम पर टैटू बनाने का क्रेज दिखा।
हैलोवीन पार्टी में लड़कियों ने चेहरे पर अनोखे टैटू बनाए। चेहरे पर मकड़ी का जाला और बिल्ली तक नजर आई।
हैलोवीन पार्टी में लड़कियों ने चेहरे पर अनोखे टैटू बनाए। चेहरे पर मकड़ी का जाला और बिल्ली तक नजर आई।
जयपुर के अजमेर रोड पर पर स्थित डिओना क्लब में हुई इस पार्टी में जयपुर के लोग हैलोवीन थीम के रंग में रंगते दिखे।
जयपुर के अजमेर रोड पर पर स्थित डिओना क्लब में हुई इस पार्टी में जयपुर के लोग हैलोवीन थीम के रंग में रंगते दिखे।
इस पार्टी में सभी को थीम के हिसाब से एंट्री दी गई। साथ में ऑरेंज कलर के बैंड पहनाया गया।
इस पार्टी में सभी को थीम के हिसाब से एंट्री दी गई। साथ में ऑरेंज कलर के बैंड पहनाया गया।
देर रात तक चली इस पार्टी में जयपुर के लोग बॉलीवुड और हॉलीवुड के गानों पर डांस करते नजर आए।
देर रात तक चली इस पार्टी में जयपुर के लोग बॉलीवुड और हॉलीवुड के गानों पर डांस करते नजर आए।
जयपुराइट्स दोस्तों और परिवार के साथ हैलोवीन पार्टी मनाने पहुंचा।
जयपुराइट्स दोस्तों और परिवार के साथ हैलोवीन पार्टी मनाने पहुंचा।
पार्टी में डीजे होलिसी ने म्यूजिक प्ले किया। जो हैलोवीन की थीम पर था।
पार्टी में डीजे होलिसी ने म्यूजिक प्ले किया। जो हैलोवीन की थीम पर था।
पार्टी में रेड और डार्क लाईट का सैटअप किया गया। इससे लोगों को पूरी तरह हैलोवीन की फील आई।
पार्टी में रेड और डार्क लाईट का सैटअप किया गया। इससे लोगों को पूरी तरह हैलोवीन की फील आई।
जयपुर के आदर्श नगर स्थित क्लब में विदेशी बेले डांसर को बुलाया गया।
जयपुर के आदर्श नगर स्थित क्लब में विदेशी बेले डांसर को बुलाया गया।
लाइव म्यूज़िक कॉन्सर्ट के साथ फायर शो का भी आयोजन किया गया। इसमें भी विदेशी कलाकारों ने परफोर्म किया।
लाइव म्यूज़िक कॉन्सर्ट के साथ फायर शो का भी आयोजन किया गया। इसमें भी विदेशी कलाकारों ने परफोर्म किया।
द पोइजन क्लब में हुए इस आयोजन के दौरान कई फैशन डिज़ाइनर मौजूद रहे।
द पोइजन क्लब में हुए इस आयोजन के दौरान कई फैशन डिज़ाइनर मौजूद रहे।
इस इवेंट में आईपीएस संदीप सिंह चौहान और एसीपी सांवरमल नागोरा चीफ गेस्ट रहे। साथ नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी भी मौजूद रहे।
इस इवेंट में आईपीएस संदीप सिंह चौहान और एसीपी सांवरमल नागोरा चीफ गेस्ट रहे। साथ नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *