उत्तर प्रदेश : यूपी की लड़की के फनी वीडियो ने मचाया धमाल, पाकिस्तान और नेपाल तक में कर रहे ट्रेंड
दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर (डीडीयू) के प्रोफेसर की बेटी व बीकॉम की छात्रा प्रगति वर्मा अपने फनी वीडियो से धमाल मचा रही है। उसके वीडियो भारत समेत कई देशों में यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश : दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर (डीडीयू) के प्रोफेसर की बेटी व बीकॉम की छात्रा प्रगति वर्मा अपने फनी वीडियो से धमाल मचा रही है। उसके वीडियो भारत समेत कई देशों में यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं। प्रगति की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 14 महीने में यूट्यूब शॉर्ट्स पर उसके 14.1 मिलियन फालोअर बन गए हैं। गणित के प्रो. विजय शंकर वर्मा की बेटी प्रगति सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से बीकॉम अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। अगस्त 2021 में यूट्यूब शॉर्ट्स पर आई प्रगति ने प्रतिभा और क्षमता से देश-विदेश में बच्चों के बीच स्टार की छवि बनाई है। तेजी से बढ़े फालोअर के कारण ही ‘प्रगति शॉर्ट्स’ को कुछ दिन पहले ही एक करोड़ फालोअर होने पर यूट्यूब की ओर से डायमंड रेटिंग दी गई है। प्रगति देश की चुनिंदा महिला यूट्यूबर्स में से एक हैं, जिनके एक करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।
हर हफ्ते टॉप टेन ट्रेंड में प्रगति
प्रगति ने पिछले 14 महीने में शॉर्ट्स पर कुल 835 वीडियो अपलोड किए हैं। उसके हर वीडियो को लाखों की संख्या में व्यू मिले हैं। बच्चों की शिक्षा पर आधारित एक वीडियो को सर्वाधिक 62 मिलियन व्यू मिला है। हर हफ्ते उसका वीडियो यूट्यूब पेज पर टॉप ट्रेंड में रहता है। उसके वीडियो को सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जाता है।
यूट्यूब पर पांच चैनल
प्रगति यूट्यूब पर पांच चैनल संचालित करती हैं। सभी चैनलों का मिलाकर कुल 2.32 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। प्रगति वर्मा के यूट्यूब चैनल को 49.5 लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया है। प्रगति वर्मा ब्लाग्स को 13 लाख, उसकी बड़ी बहन तृप्ति वर्मा को 24.2 लाख और मां ममता वर्मा को यूट्यूब पर 1 लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया है। सभी चैनलों को मिलाकर प्रगति ने कुल 10 अवार्ड जीते हैं।
कॉमेडी में तकनीक व सस्पेंस का लगाया तड़का
प्रगति ने इंटर की पढ़ाई के दौरान ही वर्ष 2018 में यूट्यूब चैनल बनाया था। लेकिन उसके बाद कुछ ज्यादा काम नहीं कर सकी। कोरोना काल में घर में रहने के दौरान प्रगति यूट्यूब चैनल पर रम गई। प्रोफेसर पिता को पता चला तो उन्होंने भी सपोर्ट किया। कम्प्यूटर साइंस से बीटेक कर चुकी बड़ी बहन तृप्ति से जुगलबंदी के बाद वीडियो अपलोड करना शुरू किया तो फालोअर बढ़ते चले गए।
नामी यूट्यूबर्स के साथ कर चुकी है काम
प्रगति का पहला एलबम बीते जुलाई माह में लांच हुआ था। इसमें प्रगति ने टीवी सेलिब्रिटी और मशहूर डांसर आकाश थापा के साथ काम किया था। इसके अलावा सौरव जोशी, फुकरा इंसान, श्रुति, अंजुम आनंद, समरीन अली और माई मिस आनंद यूट्यूबर्स के साथ भी प्रगति ने काम किया है। उन वीडियो को भी देश-दुनिया में खूब पसंद किया गया।