झुंझुनूं : 15 केंद्रों पर होगी मूंग व मूंगफली की खरीद:27 से रजिस्ट्रेशन, 1 नवंबर से मूंग खरीद; 7755 रुपए प्रति क्विंटल भाव
15 केंद्रों पर होगी मूंग व मूंगफली की खरीद:27 से रजिस्ट्रेशन, 1 नवंबर से मूंग खरीद; 7755 रुपए प्रति क्विंटल भाव
 
		  झुंझुनूं : जिले में मूंग व मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए 27 अक्टूबर से किसानों के रजिस्ट्रेशन होंगे। एक नवंबर से मूंग और 18 नवंबर से मूंगफली की खरीद शुरू होगी। इस बार किसानों से मूंग 7755 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदे जाएंगे।
पिछली खरीफ सीजन में खरीद से इस बार मूंग में 480 रुपए बढ़ाए गए हैं। वहीं, मूंगफली की बात की जाए तो इस बार 5850 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया गया है। मूंगफली में तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाएं गए हैं। नोडल एजेंसी राजफैड ने खरीद की तैयारियां शुरू कर दी है। डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी समितियां संजीव कुमार ने बताया कि समर्थन मूल्य पर मूंग व मूंगफली खरीद की प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर ली गई। किसानों से 15 केंद्रों पर खरीद की जाएगी।
ई मित्र और खरीद केन्द्र पर होगा रजिस्ट्रेशन
किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था ई-मित्र एवं खरीद केन्द्रों पर की गई है। किसान यहां पर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक करा सकते हैं। किसानों को पंजीयन के लिए जन आधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की प्रति व बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड होगी।
जो किसान बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन कराएगा तो उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए मान्य नहीं होगा। ई-मित्र केन्द्र भी समर्थन मूल्य योजना में किसानों का पंजीयन पूर्ण सावधानी से करें और तहसील से बाहर पंजीयन नहीं करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 27 अक्टूबर से हैल्पलाइन नम्बर 1800-180-6001 शुरू होगा।
इन केंद्रों पर मूंग की होगी खरीद
केवीएसएस झुंझुनूं, जीएसएस आबूसर, जीएसएस बीरमी, केवीएसएस चिड़ावा, जीएसएस बजावा, जीएसएस जसरापुर, केवीएसएस सूरजगढ़, जीएसएस भैंसावता, जीएसएस ढंढार, केवीएसएस उदयपुरवाटी, गुढ़ागौडज़ी खरीद केंद्र, जीएसएस भाटीवाड़, नवलगढ़ खरीद केंद्र, मुकुंदगढ़ मंडी खरीद केंद्र, जीएसएस डूंडलोद
इन केंद्रों पर मूंगफली की होगी खरीद
केवीएसएस झुुंझुनूं, केवीएसएस चिड़ावा, जीएसएस जसरापुर, केवीएसएस सूरजगढ़, केवीएसएस उदयपुरवाटी, गुढ़ागौडज़ी खरीद केंद्र, जीएसएस भाटीवाड़, नवलगढ़ खरीद केंद्र पर मूंगफली की खरीद होगी।
 
								 
															 
								 देश
देश विदेश
विदेश प्रदेश
प्रदेश संपादकीय
संपादकीय वीडियो
वीडियो आर्टिकल
आर्टिकल व्यंजन
व्यंजन स्वास्थ्य
स्वास्थ्य बॉलीवुड
बॉलीवुड G.K
G.K खेल
खेल बिजनेस
बिजनेस गैजेट्स
गैजेट्स पर्यटन
पर्यटन राजनीति
राजनीति मौसम
मौसम ऑटो-वर्ल्ड
ऑटो-वर्ल्ड करियर/शिक्षा
करियर/शिक्षा लाइफस्टाइल
लाइफस्टाइल धर्म/ज्योतिष
धर्म/ज्योतिष सरकारी योजना
सरकारी योजना फेक न्यूज एक्सपोज़
फेक न्यूज एक्सपोज़ मनोरंजन
मनोरंजन क्राइम
क्राइम चुनाव
चुनाव ट्रेंडिंग
ट्रेंडिंग Covid-19
Covid-19







 Total views : 1887967
 Total views : 1887967



