झुंझुनूं -पचेरी : पचेरी से भालोठ जाने वाली सड़क बदहाली का शिकार हो रही है। सड़क टूटकर गड्ढों के साथ कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। वाहन चालकों के साथ राहगीरों के पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क का निर्माण 2018 में करवाया था। उसके एक साल बाद ही सड़क जगह जगह उखाड़ गई। सड़क गारंटी पीरियड होने पर ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से पेचवर्क करने की गुहार भी लगाई, लेकिन विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से परेशान होकर ग्रामीणों ने संपर्क पोर्टल पर शिकायत भी की गई थी, लेकिन आज तक सड़क का पेचवर्क नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया की सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन ध्यान नही दिया जा रहा है। विभाग के अधिकारी ग्रामीणों को बजट आने की बात कहकर टरका देते है। उन्होंने बताया की सड़क पर ओवरलोड डंपरों का अवागमन ज्यादा रहने से सड़क पर जगह जगह गड्ढे पड़ चुके है तथा जगह जगह पानी भरा रहता है। ग्रामीणों को आने जाने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है।
कई बार राहगीरों के गिरने से हादसे भी हो चुके है। वहीं बच्चों को स्कूल में जाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उसके बावजूद प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रायपुर अहिरान निवासी कुलदीप ने बताया कि तत्कालीन सार्वजनिक निमार्ण विभाग के एईएन को मामले से अवगत कराया गया था, जिस पर उन्होनें बारिश रूकते ही सड़क के पेचवर्क की बात कही थी, लेकिन आज तक सड़क को पेचवर्क नही करवाया है।
ग्रामवासियों ने बताया की सड़क लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है, हर बार आश्वासन दिया जाता है। पिछले तीन साल से सड़क टूटी होने के बाद भी सड़क की हालात नही सुधरी है, सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया तो से आंदोलन किया जाएगा।
रोड बनाने का कोई फायदा नहीं
पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन विजेंद्र सिंह ने बताया कि भालोठ से पचेरी जाने वाली सड़क नान पेचेबल है। राज्य सरकार की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद ही निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इस सड़क पर ओवरलोड डंपरओं का संचालन अधिक होने से सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। यदि इस को दोबारा से नई बनाई गई तो भी यही हालात होंगे, क्योंकि यह पूरा एरिया ईंट भट्टों से लगता हुआ है और यहां ओवरलोड डंपर का संचालन अधिक होता है।