[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : पचेरी से भालोठ मार्ग बदहाल:जगह जगह गड्डे, ग्रामीणों मे आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : पचेरी से भालोठ मार्ग बदहाल:जगह जगह गड्डे, ग्रामीणों मे आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी दी

झुंझुनूं : पचेरी से भालोठ मार्ग बदहाल:जगह जगह गड्डे, ग्रामीणों मे आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी दी

झुंझुनूं : झुंझुनूं के पचेरी से भालोठ जाने वाली सडक़ बदहाली का शिकार है, सडक़ जगह जगह से टूट कर गढ्डों में तब्दील हो चुकी है, हालात यह कि पैदल निकालना भी मुश्किल हो रहा है। सडक़ टूटने से आस पास के ग्रामवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

सडक़ का निमार्ण 2018 में हुआ था, उसके एक साल बाद ही सडक़ जगह जगह उखड गई। सडक़ गारंटी परियड में थी, पेचवर्क के लिए संपर्क पोर्टल पर शिकायत की गई थी, लेकिन आज तक सडक़ का पेचवर्क नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया की सडक़ निमार्ण को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन ध्यान नही दिया जा रहा है, बजट आने की बात कहकर टरका दिया जाता है,

उन्होंने बताया की मार्ग पर ओवरलोड डंपरों का अवागमन ज्यादा रहने से सडक़ पर जगह जगह गडड़े पड चुके है, जगह जगह पानी भरा रहता है। आने जाने में बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। कई बार हादसे भी हो चुके है। बच्चों को स्कूल में जाने के लिए काफी परेशानी हो रही है, उसके बावजूद प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हर वक्त हादसे का डर बना रहता है।

संपर्क पोर्टल पर शिकायत के बाद नहीं हुआ समाधान

रायपुर अहिरान निवासी कुलदीप ने बताया की सडक़ का 2018 में निमार्ण हुआ, लेकिन एक साल के बाद ही सडक़ पूरी तरह उखड गई। सडक़ गारंटी पीरियड में थी, पेचवर्क को लेकर उनकी ओर से संपर्क पोर्टल पर शिकायत की गई थी। तत्कालीन सार्वजनिक निमार्ण विभाग के एईएन को मामले से अवगत कराया गया था उन्होनें बारिश रूकते ही सडक़ के पेचवर्क की बात कही थी। लेकिन आज तक सडक़ को पेचवर्क नही करवाया है।

ग्रामवासियों ने बताया की सडक़ लेकर कई बार प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है, हर बार आश्वासन दिया जाता है। तीन साल से ज्यादा बीत गए है,लेकिन सडक़ की हालात नही सुधरी है, सडक़ का निमार्ण नही होने से ग्रामीणों में आक्रोश है, उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *