[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ : बेटी के विवाह पर ग्राम पंचायत की तरफ से बारातियों को वितरित किए गए पौधे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

नवलगढ़ : बेटी के विवाह पर ग्राम पंचायत की तरफ से बारातियों को वितरित किए गए पौधे

नवलगढ़ : बेटी के विवाह पर ग्राम पंचायत की तरफ से बारातियों को वितरित किए गए पौधे

नवलगढ़ : ग्राम पंचायत पबाना के सरपंच विजेंद्र सिंह डोटासरा ने बेटियों की सम्मान में एवं पर्यावरण के लिए एक अनोखी पहल की है गांव की बिटिया स्वर्गीय मंगनराम की पुत्री निकिता का विवाह तोगड़ा निवासी आदित्य पुत्र रायसिंह झाझड़ीया के साथ हुआ सभी बारातियों के लिए सरपंच बिजेंद्र डोटासरा पूर्व सरपंच हरिराम डोटासरा एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश डोटासरा 300 पेड़ लेकर तोगड़ा पहुंचे एवं वर वधु एवं परिजनों को पौधे प्रदान किए गए l डोटासरा ने बताया बताया कि गांव की बेटी की शादी जहां भी होगी वह खुद अपने खर्चे से सभी बारातियों के लिए गांव की नर्सरी से पेड़ देकर आएंगे तथा इसी प्रकार गांव की बहू एवं बेटी के सम्मान के लिए जब भी शादी होकर गांव में बहू आएगी उसके हाथ से 11 पेड़ लगवाए जाएंगे तथा जिस घर में बेटी पैदा होगी उसके जन्म होते ही उसकी मां और पिता के द्वारा भी 11 पेड़ लगाए जाएंगे ताकि बहू बेटी का सम्मान और बढ़ सके तथा पर्यावरण की सुरक्षा और उसका सरंक्षण बना रहे l

Related Articles