कमल मीणा को मिली पीएचडी उपाधि
कमल मीणा को मिली पीएचडी उपाधि

कमल मीणा ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर से भुगोल विषय में डॉ हेमन्त आर्चाय लोहिया कालेज चुरू के दिशा निर्देशन में खेतड़ी तहसील में ‘‘जल प्रबन्ध’’ में अपना शोध कार्य पुर्ण किया है। इसके लिए माता-पिता व भाई बहन व पर्यावरण प्रेमी मनोज घुमरिया भीम घुमरिया, हरिराम गुर्जर- समाज सेवी, बबलु अवाना-समाज सेवी, नवीन अग्रवाल, अशोक सैनी, बलराम छापौला, नरेश मीणा व सभी मित्रगणों को धन्यवाद व आभार प्रकट किया।