पातालेश्वर शिव मंदिर में जागरण का आयोजन, गूंजे भक्ति रस में डूबे भजन
"रटो पार्वती के भरतार, करेंगे भव से बेड़ा पार..."

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : श्रावण मास की पावन बेला में कस्बे के मुख्य बाजार बड़ के नीचे स्थित पातालेश्वर शिव मंदिर में रविवार रात्रि भव्य जागरण का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था, जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
जागरन में झारिया धाम के प्रसिद्ध भजन गायक आकाशनाथ ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। “रटो पार्वती के भरतार, करेंगे भव से बेड़ा पार…” जैसे भावपूर्ण भजनों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरा माहौल शिवमय हो गया।
अर्धरात्रि के समय महाआरती की गई, जिसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में मंदिर व्यापार मंडल की ओर से आगंतुकों का आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समाजसेवी कैलाश चोटिया, सुरेन्द्र थलिया, अमित जोशी, दिनेश इंदौरिया, सुभाष पाडिया, विकास थलिया, अभिषेक जोशी, पवन दाधीच, दीपक थलिया, मूलचंद पूनिया, विजय सैनी, कृष्ण चांगल, अमित सारस्वत, दीपक इंदौरिया, ओमी पंडित, प्रीतम शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।