झुंझुनूं में हुई मैराथन:युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश, कलेक्टर और ASP ने बढ़ाया हौसला, शहीद स्मारक पर हुआ समापन
झुंझुनूं में हुई मैराथन:युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश, कलेक्टर और ASP ने बढ़ाया हौसला, शहीद स्मारक पर हुआ समापन

झुंझुनूं : जिले में युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को एक विशेष मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन का आयोजन राजस्थान एथलेटिक एसोसिएशन, झुंझुनूं नागरिक मंच और ब्राह्मण समाज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। बड़ी संख्या में युवाओं और नागरिकों ने इस दौड़ में भाग लिया और नशा मुक्ति का संकल्प लिया।
मैराथन का शुभारंभ राणी सती रोड स्थित चूणा चौक रामलीला पार्क से हुआ और इसका समापन शहीद स्मारक पर किया गया। कलेक्टर रामावतार मीणा और एएसपी देवेंद्र सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और समाज को नशा मुक्त बनाने में युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
इस आयोजन में कतर प्रवासी भामाशाह विक्रम मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने प्रतिभागियों के लिए विशेष टी-शर्ट की व्यवस्था की, जिन पर नशे से दूर रहने का संदेश अंकित था। इसके अलावा, प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
खेल और समाज के प्रमुख लोग रहे उपस्थित
इस मैराथन में खेल अधिकारी राजेश ओला, ट्रैफिक इंचार्ज हरफूल मीना, भाजपा नेता कमलकांत शर्मा और संयोजक उमाशंकर महमिया भी मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए नशा मुक्त समाज की आवश्यकता पर जोर दिया।
युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश
इस मैराथन के माध्यम से युवाओं को न केवल नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया, बल्कि उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया। आयोजकों ने अधिक से अधिक युवाओं से इस अभियान में जुड़ने की अपील की, ताकि झुंझुनूं को नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया जा सके।