[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अजमेर दरगाह में उमडे़ रोजेदार-अकीदतमंद:रमजान की शुरूआत, पहले रोजे का इफ्तार, देश भर से आए जायरीन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अजमेर दरगाह में उमडे़ रोजेदार-अकीदतमंद:रमजान की शुरूआत, पहले रोजे का इफ्तार, देश भर से आए जायरीन

अजमेर दरगाह में उमडे़ रोजेदार-अकीदतमंद:रमजान की शुरूआत, पहले रोजे का इफ्तार, देश भर से आए जायरीन

अजमेर : रमज़ान के पवित्र महीने की शुरुआत के साथ ही अजमेर स्थित हजरत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में रोजेदारों और अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी। सोमवार को पहले रोजे के इफ्तार के समय दरगाह शरीफ में एक खास माहौल देखने को मिला।

रमज़ान का महीना इस्लाम धर्म में बेहद खास माना जाता है, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग पूरे एक महीने तक रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत में मशगूल रहते हैं। हर साल भारत के कोने-कोने से हजारों की तादाद में श्रद्धालु अजमेर शरीफ आते हैं और ख़्वाजा गरीब नवाज़ की बारगाह में हाजिरी लगाते हैं। इस बार भी माहे रमज़ान की शुरुआत होते ही अजमेर की दरगाह में बड़ी संख्या में अकीदतमंद पहुंचे। जैसे ही इफ्तार का वक्त हुआ, सभी ने मिलकर इफ्तार किया और मुल्क की सलामती और अमन-चैन की दुआ मांगी। दरगाह के अंदर और बाहर इफ्तार के लिए खास इंतज़ाम किए गए थे, जहां खजूर, फल, शरबत और अन्य व्यंजन परोसे गए।

दरगाह में रोजा इफ्तारी।
दरगाह में रोजा इफ्तारी।

रमज़ान के पूरे महीने यहां रोजेदारों के लिए विशेष प्रबंध किए जाते हैं और अकीदतमंदों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है। वहीं, रोजेदारों ने कहा कि ख़्वाजा साहब की दरगाह में रोजा खोलने का अपना ही सुकून और रूहानियत है। रमज़ान का यह पाक महीना रोजेदारों के लिए आत्मसंयम, इबादत और भलाई का होता है। पहले रोजे के साथ ही अजमेर शरीफ में पूरे महीने तक इबादत और इफ्तार का सिलसिला जारी रहेगा, जहां देशभर से श्रद्धालु आकर दुआ मांगेंगे और ख़्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर हाजिरी देंगे।

(इनपुट-फोटो-वीडियो-नजीर कादरी)

रमजान की शुरूआत, रोजा इफ्तारी में उमडे़ जायरीन।
रमजान की शुरूआत, रोजा इफ्तारी में उमडे़ जायरीन।

Related Articles