सब जूनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर ग्रामीणों ने किया सम्मान
सब जूनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर ग्रामीणों ने किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ द्वारा मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित सब जूनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने रजत पदक प्राप्त किया। राजस्थान की टीम में जमालपुर के अंडर 15 वर्षीय छात्र आदित्य बावता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आदित्य का ग्राम में लौटने पर हरियाणा बॉर्डर सीमा पर स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने डीजे के साथ वसई बाबा रामेश्वर दास होते हुए जमालपुर खेल मैदान में समारोह पूर्वक स्वागत किया।
इस अवसर पर मूल आदिवासी मीणा समाज झुंझुनूं के जिला अध्यक्ष डॉ रामानंद छावल, व्याख्याता वेदपाल सिंह, छोटेलाल, कोच धर्मेंद्र सिंह, सुरेश कुमार बावता, गिरधारी लाल फ़ागना, पतराम बाबता, छात्र संघ महासचिव विकास फ़ागना,सावताराम जिंदड, शीशराम फौजी, राहुल बावता, रामकुवार, जगराम चंदेला, दलीप, टेकचंद सहित अनेक लोग मौजूद थे। क्षेत्र में रग्बी खेल को प्रोत्साहन करने पर धर्मेंद्र सिंह शारीरिक शिक्षक का भी माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। तथा छात्र आदित्य को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। छात्र के दल प्रभारी डॉ रामानंद छावल व वेदपाल सिंह का भी साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया।