सांडवा : सांडवा सीएचसी में मिल रही शिकायतों को लेकर शनिवार को सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने निरीक्षण किया। साथ में सरपंच संजय पड़ियार, उपसरपंच शिव शंकर पारीक व गोविंद प्रसाद टोकसिया मौजूद रहें। सीएमएचओ को उप सरपंच पारीक ने बताया कि सीएचसी में डॉक्टर्स की कमी, स्त्री रोग विशेषज्ञ का अभाव, डिजिटल एक्स-रे मशीन, जांच उपकरणों की कमी, आयुर्वेदिक डॉक्टर लगाने सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई।
सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने अस्पताल प्रशासन से आउटडोर, भर्ती रोगी व प्रसव संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही डॉक्टर व स्टाफ को संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए। पीछे की जीर्ण-शीर्ण दीवार व पुरानी बिल्डिंग में क्षतिग्रस्त कमरों के अवलोकन पर सीएमएचओ ने एनआरएचएम को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए, वहीं दो डॉक्टर शीघ्र लगाने ओर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।