झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में महज एक दिन शेष बचा हैं। कल 13 नवंबर को चुनावी रण में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा।
दोनों बड़े दलों समेत चुनावी मैदान में उतरे अन्य प्रत्याशियों की नजर सर्विस वोटर पर भी है। जिन मतदाताओं के परिवार में सर्विस वोटर हैं, उनसे प्रत्याशी किसी ना किसी प्रकार से सर्विस वोटर्स से संपर्क साध रहे हैं।
क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में सातों विधानसभा सीटों पर सर्विस वोटर्स ने कई प्रत्याशियों के जीत के समीकरण को बदलने में अहम भूमिका निभाई थी। इसलिए इस बार झुंझुनूं विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव में प्रत्याशी किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेते हुए एक-एक वोट को साधने की कोशिश कर रहे हैं।
148 महिला सर्विस वोटर भी
विधानसभा उप चुनाव में इस बार तीन हजार तीन सौ दस सर्विस वोटर मतदान करेंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार डिफेंस सर्विस में तीन हजार तीन सौ सात मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 3160 पुरुष व 147 महिला मतदाता है।
इसी तरह विदेश सेवा के तीन मतदाता, दो पुरुष व एक महिला मतदान करेगी। जबकि आर्म्ड सर्विस फोर्स में कोई मतदाता नहीं है। इस तरह कुल 3162 पुरुष सर्विस व 148 महिला सर्विस मतदाता वोट करेंगे।