खेतड़ी : खेतड़ी के पास टीबा के खेल मैदान में शहीद श्योराम गुर्जर राजकीय स्कूल भवन के नव निर्मित भवन का निर्माण कार्य शुक्रवार को दोबारा से शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य को दो दिन पहले ग्रामीणों स्कूल भवन को अन्य जगह बनाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर बंद करवा दिया गया था। स्कूल भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर शहीद श्योराम गुर्जर की वीरांगना ने उपखंड अधिकारी से मिल कर स्कूल भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की थी।
वीरांगना सुनीता देवी ने बताया कि टीबा गांव के खेल मैदान में शहीद श्योराम गुर्जर राजकीय स्कूल का नव निर्मित भवन बनाने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा स्कूल का नया भवन खेल मैदान में बनाने के लिए जगह प्रस्तावित की गई थी। दो दिन पहले ग्रामीणों की सहमति से स्कूल भवन निर्माण के लिए नीव रखी गई थी, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने अपने निजी फायदे के चलते स्कूल भवन को अन्य जगह निर्माण करवाने की बात कह कर कार्य को रूकवा दिया।
उन्होंने बताया कि गांव के कुछ युवा स्कूल भवन को निर्माण स्थल से दूसरे कोने में बनाने की मांग कर रहे है। वहां पर काफी साल पुराना पीपल का पेड़ लगा हुआ है। निर्माण के दौरान उस पेड़ को हटाया जा सकता है। जिसको लेकर वीरागंना सुनीता देवी ने बताया कि जो युवा स्कूल भवन को दुसरी जगह बनाने की मांग कर रहे है, उस स्थान पर अगर भवन बनाया जाता है तो वर्षो पुराने पेड़ों को काटना पड़ेगा। वीरांगना ने पेड़ों के काटने का विरोध करते हुए स्कूल निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की।
राज्य सरकार ने कुछ समय पहले स्कूल का नामकरण शहीद श्योराम गुर्जर के नाम से कर नए भवन के लिए बजट पास किया था। शहीद श्योराम गुर्जर पुलवामा हमले के मास्टर माइंड कामरान गाजी को ढेर कर देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। जिसके बाद सेना की ओर से शहीद श्योराम गुर्जर को मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया था।