सरकारी कॉलेज की वरीयता व प्रतीक्षा सूची जारी
सरकारी कॉलेज की वरीयता व प्रतीक्षा सूची जारी

खेतडी : स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय, खेतड़ी, राजकीय कन्या महाविद्यालय, बबाई, एवं राजकीय महाविद्यालय, बुहाना में श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए प्रवेश के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदन की द्वितीय वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची बुधवार को जारी कर दी गई। द्वितीय वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची मे जिन विघार्थियों के नाम हैं व जिनकी फीस के आगे नो लिखा है। ऐसे विद्यार्थी शनिवार 24 अगस्त तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाकर अपनी फीस जमा करवाना सुनिश्चित करे।