आरजीएचएस में कल से पेंशनर्स को नहीं मिलेगी दवा, कलेक्टर को दिया ज्ञापन
आरजीएचएस में कल से पेंशनर्स को नहीं मिलेगी दवा, कलेक्टर को दिया ज्ञापन

नीमकाथाना : राजस्थान पेंशनर्स मंच नीमकाथाना जिला इकाई से जुड़े पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि अधिकृत दवा विक्रेताओं ने 10 अगस्त से आरजीएचएस (RGHS) योजना के तहत पेंशनर्स को दवा नहीं नहीं देने की घोषणा की है। ऐसे में सरकार को समय रहते प्रादेशिक दवा विक्रेताओं की समिति से वार्ता कर शीध्र समाधान करना चाहिए।
पेंशनर्स ने बताया प्रादेशिक दवा विक्रेता समिति के पदाधिकारियों की वीसी में ऐसा निर्णय लिया गया है कि आरजीएचएस में अधिकृत दवा विक्रेता 10 अगस्त से पात्र पेंशनर्स को दवाइयां नहीं देंगे। यह निर्णय योजना के तहत भुगतान संबंधी अनियमितताओं को लेकर लिया गया है। योजना की शुरुआत में हुए एमओयू में दवा विक्रेताओं को 21 दिन में दवाओं के भुगतान की शर्त तय की गई थी, लेकिन पिछले कुछ समय से दवा विक्रेताओं का लाखों रुपयों का भुगतान बकाया है। ऐसे में होलसेल दवा विक्रेता भुगतान के अभाव में खुदरा विक्रेताओं को सप्लाई नहीं दे रहे है। वहीं क्लेम में बिना कारण बताए कटौती की जा रही है। संबंधित विभाग द्वारा इस संबंध में सुनवाई नहीं करने के चलते 10 अगस्त से योजना में अधिकृत दवा विक्रेताओं ने दवा नहीं देने का निर्णय किया है।
ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से राजस्थान सरकार के पेंशनर्स और कर्मचारियों को समय पर डॉक्टर की पर्ची के अनुसार पूरी दवाएं दिलवाने की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की। कलेक्टर से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में राजस्थान पेंशनर्स मंच के नीमकाथाना जिलाध्यक्ष डॉ. जेपी यादव, जिलामंत्री श्रवण सिंह बराला, उपाध्यक्ष डॉ. जगतसिंह, मीडिया प्रभारी डॉ. विनोद कुमार त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष सागरमल, कोषाध्यक्ष चौथमल टेलर, रामलाल मीणा व अन्य पेंशनर्स शामिल थे।