“हरित महनसर” अभियान के तहत पर्यावरण जागरुकता रैली एंव वृक्षारोपण महाभियान का आयोजन किया
"हरित महनसर" अभियान के तहत पर्यावरण जागरुकता रैली एंव वृक्षारोपण महाभियान का आयोजन किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
महनसर : पीईईओ महनसर सुमिता कुल्हरी के नेतृत्व में आज 10 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत महनसर में “हरित महनसर.” अभियान की शुरुआत करते हुए महनसर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राउमावि महनसर तक पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई एंव सीएचसी महनसर, गंगा विद्यापीठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, राबाउमावि महनसर, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महनसर एंव राउमावि महनसर में वृक्षारोपण महाभियान में 1100 पौधों के लक्ष्य के तहत 221 पौधे लगाए गए।
पर्यावरण जागरूकता रैली एंव वृक्षारोपण महाभियान में प्रधानाचार्य राधेश्याम, प्रधानाचार्य सुशीला धायल, नर्सिंगकर्मी सुरेश कुमार, शक्तिसिंह, गंगा विद्यापीठ की प्रधानाध्यापक राजश्री शर्मा, वाईस प्रिंसिपल रियाज अली खान, पटवारी देवेन्द्र कुमार, व्याख्याता इकबाल हुसैन, महेंद्र सिंह लाम्बा, सुमन बसेरा, वरिष्ठ अध्यापक हेमंत कुमार निर्मल, संजय धायल, परमेश्वरी, घङसीराम, मुरारीलाल चौहान, फारुक सोलंकी, कृष्णपाल, नरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, अशफाक अली,अध्यापक राजेश शर्मा, महेश कुमार, हैदर अली खान, सुरेन्द्र मीणा,पीटीआई यादवेंद्र सिंह, मोहम्मद आरिफ गौरी, सुशीला स्वामी, शकीला बानो, राहुल शर्मा, निशांत, प्रियांशु, पीयूष कुमार, रुहिना भाटी, कनिष्ठ लिपिक महेन्द्र सिंह, निखिल बॉयल सहित समस्त शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों एंव विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।