कांग्रेस नेताओं पर FIR को लेकर गहलोत बोले -ये सरकार की बौखलाहट, कांग्रेस न डरी है न डरेगी
कोटा में नीट पेपर लीक के मामले में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं पर राजकार्य में बाधा डालने को लेकर की गई एफआईआर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि यह कार्रवाई सरकार की बौखलाहट है लेकिन कांग्रेस इन बातों न तो डरी है ना डरेगी।

जयपुर : राजस्थान में कांग्रेस नेताओं पर राजकार्य में बाधा डालने और रास्ता रोकने को लेकर दर्ज की गई FIR पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया आई है। गहलोत ने इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार की बौखलाहट है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना सहित दर्जनों कांग्रेस नेताओं पर FIR दर्ज किए जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया एक-एक करके सामने आ रही है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इसे सरकार की बौखलाहट बताया है।