[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शीघ्र शुरू होगा रतनगढ़ में बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शीघ्र शुरू होगा रतनगढ़ में बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट

राज्य नोडल अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने रतनगढ़ अस्पताल का किया निरीक्षण

चूरू : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राज्य नोडल अधिकारी ने गुरुवार को रतनगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय के ऑक्सीजन प्लांट व वाडोर्ं का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि राज्य नोडल अधिकारी व राज्य एनवीवीएच प्रभारी डॉ.अजय चौधरी ने रतनगढ़ के जिला चिकित्सालय के आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। डॉ. चौधरी ने जिला अस्पताल में नगर पालिका द्वारा लगाये गये ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने जयपुर में चिकित्सा निदेशालय के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ऑक्सीजन प्लांट पुनः शुरू करवाने के निर्देश दिये। डॉ. चौधरी ने अस्पताल के वाडोर्ं में सफाई, व्यवस्था व निशुल्क दवा व जांच योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एमसीएचएन दिवस पर टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं व बच्चों के नियमित टीकाकरण करवाने के निर्देश दिये। इस दौरान निःशुल्क दवा योजना काउंटर व ओपीडी में उपचार के लिये आये मरीजों से भी संवाद कर परेशानी जानी। निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष आर्य, नसिर्ंग प्रभारी उमेश धाबाई व बीपीएम नेतराम मौजूद रहे।

Related Articles