झुंझुनूं नगर परिषद आयुक्त के खिलाफ जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
झुंझुनूं नगर परिषद आयुक्त के खिलाफ जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं आयुक्त नगरपरिषद की कार्य शैली से त्रस्त पक्ष विपक्ष के पार्षद के द्वारा जिले की सिंघम लेडी जिला कलक्टर को आयुक्त की मौन स्वीकृति द्वारा शहर मे जारी अवैध निर्माण व निर्माण स्वीकृती विरूद्ध निर्माण व सरकारी जमीन पर पक्के अतिक्रमण व अवैध कालोनीयो को नियम विरुद्ध पट्टे जारी करने व भू माफियो को संरक्षण देकर सरकार को राजस्व के रूप मे प्राप्त आय के करोड़ो का नुक़सान पहुंचा कर दलालो के माध्यम से अपनी तिजोरी का वजन ज्यादा करने। के कार्य को खुले रूप से अजाम देने में व्यस्त हैं। आयुक्त को झुंझुनूं आयुक्त का पदभार बहुत ही रास आ रहा छठी पोस्टिंग है नगरपरिषद झुंझुनूं में हर पोस्टिंग मे आयुक्त अपने नियम विरुद्ध कार्यों के लिए आम जनता की कमाई का शोषण करती आई है। जिनकी जांच मे आरोपित है। व जांच जारी है। आयुक्त के इस कार्य काल परिणाम देखने के लिए। सिर्फ और सिर्फ नगरपरिषद की आयुक्त की कुर्सी से मात्र 500 मीटर की परीधि मे जांच कराले। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। कितने निर्माण स्वीकृति विरूद्ध है। और कितने बिना निर्माण स्वीकृति के अवैध है।आमजन के कर के रूप मे जमा रूपयो से राज्य सरकार ने करोड़ो रुपयों की लागत से रोड नं 2 को सौंदर्यीकरण के लिए चयनित कर उसे गौरव पथ के रूप मे महाराजा अग्रसेन मार्ग 100 फूट चौडाई से विकसित किया था पर कुछ लोग अपने पैसो के घमंड से मंत्री जी फोटो दिखाकर सडक बाउंड्री पर पक्के खुरे व रेमप का अवैध निर्माण व निर्माण स्वीकृती विरूद्ध व सीज भवनो का उपयोग के रेमप
तक कर लिया है रोड नं 2 पर हो रहे । पक्के कब्जा को ध्वस्त की कार्यवाही के सख्त आदेश निकाल रोड नं 2 का सौंदर्य को अवैध कब्जा धारीयो से मुक्त कराये । संजय पारीक, अशोक प्रजापति, ईशाक फुल्का, पिंकी, विनोद जांगिड़, हीना बानो, मांगीलाल सैनी, आदि कई पार्षद सहित अन्य लोगो ने कलेक्टर को ज्ञापन सोपा व विरोध जताया।