[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘घरवालों से हाथ जोड़कर माफी, मैं भंयकर परेशान हूं’:जहर खाकर आत्महत्या से पहले कैफे संचालक ने बनाए वीडियो, जेब में सुसाइड नोट भी मिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

‘घरवालों से हाथ जोड़कर माफी, मैं भंयकर परेशान हूं’:जहर खाकर आत्महत्या से पहले कैफे संचालक ने बनाए वीडियो, जेब में सुसाइड नोट भी मिला

'घरवालों से हाथ जोड़कर माफी, मैं भंयकर परेशान हूं':जहर खाकर आत्महत्या से पहले कैफे संचालक ने बनाए वीडियो, जेब में सुसाइड नोट भी मिला

नवलगढ़ : कर्ज से परेशान होकर कैफे संचालक ने सुसाइड कर लिया। मौत से पहले एक वीडियो बनाया और जहर खाने के बाद अपने दोस्त को भेज दिया। वीडियो में कहा- घरवालों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, मैं भंयकर परेशान हूं। रुपए मांगने वाले मेरे घर आ रहे है इसलिए मेरी जान दे रहा हूं।

युवक की जेब से भी एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार कुछ लोगों को ठहरा रहा है। युवक ने परिचितों से उधार लेकर रुपए उधार दिया था। रुपए लेने वाले उससे धमका रहे थे।

मामला 21 मई झुंझुनूं के नवलगढ़ का है। युवक की बुधवार को इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई। नवलगढ़ सीआई अशोक चौधरी ने कहा- सुसाइड मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सुसाइड नोट और वीडियो की जांच की जा रही है।

सीकर जाने का कहकर निकला था युवक

कैफे संचालक कुमावास (नवलगढ़) का रहने वाला अमित (24) पुत्र राकेश खिचड़ था। वह 21 मई की शाम तहसील के सामने स्थित अपने कैफे में दोस्तों के साथ बैठा था। दोस्तों से सीकर जाने के लिए कहकर निकला था। इसके बाद कुछ दूर जाकर कार से एक वीडियो बनाया और सीट पर रखी सल्फास की रखी गोलियां भी दिखाई। जहर खाने के बाद दोस्त अशोक को वीडियो भेजा।

दोस्त मौके पर पहुंचा और उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से सीकर रेफर किया गया। इसके बाद जयपुर रेफर कर दिया। बुधवार अल सुबह उसकी मौत हो गई। इस दौरान उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है।

मामा बोले- उधार लेकर 11 लाख रुपए दिया था

युवक के मामा महेश कुमार निवासी चारा का बास ने बताया-अमित ने अपनी गारंटी पर अपने परिचित लोगों से उधार लेकर संजय खेदड़ और सुनील ढेवा को लगभग 11 लाख रुपए दिया था। भांजा अमित दोनों से रुपए मां रहा था। इस पर सुनील के भाई दिलीप और उसके घरवाले छेड़छाड़ व रेप के झूठ मामले में फंसाने और जेल में भेजने की धमकी देते थे।

21 मई को अमित को अपना कर्ज चुकाना था लेकिन वह नहीं लौटा पा रहा था। तनाव में आकर शाम सात बजे के करीब वीडियो बनाकर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सुसाइड लेटर भी उसकी जेब में था। मोबाइल डिटेल निकालकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है।

अमित के पास एक सुसाइड नोट मिला है।
अमित के पास एक सुसाइड नोट मिला है।

अब पढ़िए सुसाइड नोट में क्या लिखा…

सुसाइड नोट में लिखा- 11 लाख रुपए मांगता हूं

अमित की पेंट से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसका जिक्र उसने एक वीडियो में भी किया है, जिसमें लिखा है- सॉरी मम्मी, दादाजी, मां और मेरे परिवारजन, मित्रों, रिश्तेदार, प्रदीप चाचू, ताऊजी, अशोक भाई, लव यू सभी को।

आज मेरा अंतिम दिन है और मैं सुनील ढेवा, संजय खेदड़, सुनील के परिवार वालों की वजह से मर रहा हूं, सुनील व संजय के 11 लाख रुपए के लगभग मांगता हूं, उनकी वजह से परेशान हूं। सुनील का भाई मुझे मारने तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। सॉरी मम्मी, आई लव यू माई फैमेली। बाकी सुनील, संजय, अशोक भाई के पास वीडियो भेजे है, आई लव यू।

मौत से पहले तीन वीडियो बनाए

सुसाइड करने से पहले अमित ने 3 वीडियो भी बनाए थे। वीडियो में अमित कह रहा है- मेरे पेंट की पिछली जेब में राइट साइड में सब कुछ लिखित में पड़ा है और गोली खाते समय सुनील को वीडियो कॉल करके दिखाऊंगा।

दूसरे वीडियो में बोला- यह गोली पड़ी, अब खाऊंगा और मरूंगा, लास्ट ऑप्शन यहीं है।

तीसरे वीडियो में बोला- सगला भाईयां ने राम-राम। घरवालों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, मैं भंयकर परेशान हूं, दो आदमी सुनील ढेवा पुत्र ख्यालीराम ढेवा निवासी ढेवा की ढाणी व संजय खेदड़ पुत्र हरिराम खेदड़। दोनों आदमी 2.57 लाख रुपए लेकर गए थे। 14 लाख रुपए के झूले दिला रहे थे। सात लाख रुपए एंडवास लेकर गए थे। 11500 रुपए लेकर गए थे। डेढ़ व पौने दो लाख रुपए का मेरा सामान बिदासर में किसी आदमी के पास गिरवी रखा हुआ है। मेरे घर पर रोज पैसे मांगने वाले आ रहे है, मैं यह सहन नहीं कर सकता हूं।

सुनील के घर गया तो वहां पर सुनील का भाई मुझे मारने के लिए दौड़ा। उसके घरवाले रेप के मामले में फंसाने की धमकी दी, इस वजह से आज मैं परेशान हूं। लोगों से रुपए उठा-उठाकर रुपए दिए है, न मेरे को सामान दिलवाया, न झूले दिलवाए, न रुपए दिए। रुपए मांगने वाले मेरे घर आ रहे है रोज, इसलिए मेरी जिंदगी दे रहा हूं, जान दे रहा हूं, मम्मी मेरे को माफ कर देना हो सके तो, मां व दादा जी से भी माफी मांग रहा हूं। चाचू व अशोक , जो घरवालों के बाद जो कुछ है वो अशोक ही है। हाथ जोड़कर माफी मांग रहा हूं, मेरे को बख्श देना, लास्ट निवेदन है।

Related Articles