फतेहपुर में तीसरे दिन भी तापमान 45 डिग्री पारः तेज गर्मी और लू से परेशान लोग, सड़कों और बाजारों में पसरा सन्नाटा
फतेहपुर में तीसरे दिन भी तापमान 45 डिग्री पारः तेज गर्मी और लू से परेशान लोग, सड़कों और बाजारों में पसरा सन्नाटा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर : कस्बे में रविवार को तेज गर्मी और लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ा। कस्बे में लगातार तीसरे दिन तापमान 45 डिग्री के पार रहा। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
तापमान के लगातार तीसरे दिन 45 डिग्री पार रहने के कारण कस्बे वासियों को जबरदस्त गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। लोग या तो अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं या फिर निकलने से पहले अपने मुंह और सर को कपड़े से ढक्कर घरों से बाहर निकल रहे हैं, तो वही मुख्य बाजार में जगह-जगह लोग ठंडा पेयजल पीकर गर्मी से बचते हुए नजर आए। जहां दिन के समय बाजारों में लोगों की भीड़ नजर आ रही है तो वही 12 बजे बाद मुख्य सड़कें और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है।