International Nurses Day 2024: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, जानें इस दिन का महत्व
हर साल 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस यानी नेशनल नर्स डे मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन से जुड़ी खास बातों को जानना बेहद जरूरी है.

International Nurses Day : नोबल नर्सिंग सेवा की शुरुआत करने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्म दिवस पर हर साल दुनिया भर में 12 मई अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के रूप में मनाया जाता है। देश में महानगरों और बड़े शहरों में चिकित्सा व्यवस्था कुछ ठीक होने के कारण वहां पर नर्सों की संख्या में इतनी कमी नहीं है जितनी छोटे शहरों और गांवों में है।


नेशनल नर्स डे का महत्व
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस न केवल नर्सों के प्रयासों और योगदानों को सम्मानित करने का अवसर है, बल्कि यह नर्सिंग पेशे के महत्व को भी बढ़ावा देता है. नर्स मरीजों को दवाएं देने से लेकर उनकी देखभाल करने में अहम भूमिका निभाती हैं. खासतौर पर कोविड-19 महामारी के दौरान जब करोड़ों की तादाद में लोग हॉस्पिटल्स में थे, तब डॉक्टर्स के साथ नर्सों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाई थी. उन्होंने दिन-रात काम किया, रोगियों की जान बचाने के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया.
नेशनल नर्स डे 2024 थीम
हर साल की तरह इस साल भी एक नई थीम तैयार की गई है. 2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम है- हमारी नर्सें, हमारा भविष्य, देखभाल की आर्थिक शक्ति यानी (Our Nurses. Our Future. The economic power of care) की घोषणा की गई है.