जयपुर में स्टैच्यू सर्किल पर पलटी कार, बिजनेसमैन की मौत:अचानक सामने आ गया था कुत्ता, बचाने के चलते बिजली के पोल से टकराए
जयपुर में स्टैच्यू सर्किल पर पलटी कार, बिजनेसमैन की मौत:अचानक सामने आ गया था कुत्ता, बचाने के चलते बिजली के पोल से टकराए

जयपुर : जयपुर में शुक्रवार सुबह स्टैच्यू सर्किल पर तेज रफ्तार कार पलट गई। रोड पर अचानक आए कुत्ते को बचाने के चलते कार बिजली पोल से टकराई। एयर बैग खुलने के बाद भी कार सवार युवक की मौत हो गई। एक्सीडेंट थाना (साउथ) पुलिस ने परिजनों के लिखित में देने पर बिना केस दर्ज किए शव परिजनों को सौंप दिया। सिर्फ पंचनामा किया गया।
SHO एक्सीडेंट थाना (साउथ) सुभाष चन्द बिश्नोई ने बताया- हादसे में जय सुरोलिया (24) पुत्र रवि कुमार निवासी शिवाजी स्टेडियम नई दिल्ली की मौत हो गई। मृतक जय होटल कारोबार से जुड़े हुए थे। शुक्रवार सुबह करीब 4:45 बजे जय अपनी फॉक्सवैगन कार से स्टैच्यू सर्किल से जा रहे थे।

बिजली का पोल टूटकर नीचे गिरा
सड़क पर अचानक दौड़ते हुए कुत्ता सामने आ गया। उसे बचाने के चलते ओवर स्पीड कार पलटी खाकर बिजली पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयर बैग खुलने के साथ ही बिजली पोल टूटकर नीचे गिर गया। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जैसे-तैसे संभालने की कोशिश की। एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जय को कार से बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे SMS हॉस्पिटल भिजवाया गया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिवार ने केस दर्ज करने से मना किया, पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया
पुलिस ने एक्सीडेंट में जय सुरोलिया की मौत की सूचना परिजनों को दी। SMS हॉस्पिटल पहुंचे परिजनों ने FIR दर्ज करवाने से मना कर दिया। पुलिस को पोस्टमार्टम नहीं करवाने की एप्लीकेशन दी। पुलिस ने परिजनों की सहमति पर पंचनामे की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। पलटी खाने के बाद कार बिजली पोल में फंस गई थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से पोल में फंसी कार को निकाला।