लोकसभा चुनाव:मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्री और भाजपा के 42 दिग्गज नेता दूसरे राज्यों में संभाल रहे प्रचार की कमान
लोकसभा चुनाव:मुख्यमंत्री सहित 11 मंत्री और भाजपा के 42 दिग्गज नेता दूसरे राज्यों में संभाल रहे प्रचार की कमान

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही सरकार के 11 मंत्री व राजस्थान भाजपा के 42 दिग्गज नेता दूसरे राज्यों में भाजपा के प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। हर मंत्री व नेता के साथ 20 से 30 कार्यकर्ताओं की टीम भी गई है। मंत्री व नेता दूसरे राज्यों में बसे राजस्थानियों को भाजपा को वोट देने के लिए काम कर रहे हैं। इन नेताओं को क्षेत्रीय व जातीय संतुलन को देखते हुए भाजपा हाईकमान ने जिम्मेदारी दी है।
इन राज्यों में चुनाव होते ही इन नेताओं को अगले चरण वाले चुनावी राज्यों में जिम्मेदारी व काम दिया जाएगा। ये टीम संबंधित प्रदेश की टीम व लोकसभा प्रत्याशियों से तालमेल करते हुए चुनावी प्रबंधन व प्रचार का काम देख रहे हैं। राजस्थान के सबसे ज्यादा नेता उड़ीसा, तेलंगाना, हरियाणा व आंध्र प्रदेश में भेजे गए हैं। तेलंगाना के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर पहले राजस्थान के संगठन महामंत्री थे। आंध्र प्रदेश चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह हैं। ये पहले राजस्थान के प्रभारी थे।
नेताओं के जिम्मे ये काम
राजस्थान के मंत्री व नेता दूसरे राज्यों में प्रवासी राजस्थानियों व मारवाडि़यों से जुड़े संगठन व समितियों से सम्मेलन व मीटिंग करवा रहे हैं। चुनाव वार रूम, बूथ मैनेजमेंट, चुनाव प्रबंधन, प्रधानमंत्री की सभा व रोड शो का प्रबंधन, सोशल मीडिया व आईटी विंग की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया टीम कंटेंट तथा सहयोगी दलों के साथ संवाद कर डिजाइनिंग और ब्रांडिंग का काम कर रहे हैं।
सीएम कर रहे सभा-रोड शो
सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद लोकसभा क्षेत्र में प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 7 मई को पद्दापल्ली लोकसभा जहीराबाद में जनसभा और हैदराबाद लोकसभा सीट पर रोड शो व प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 8 मई को चेवेल्ला लोकसभा सीट पर चाय पे चर्चा व मलकजगिरी लोकसभा सीट पर प्रवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सीएम गुजरात, हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। यहां प्रवासी राजस्थानी व मारवाड़ी रहते हैं। सीएम झारखंड के धनबाद, हजारीबाग, रांची व पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर, कोलकाता उत्तर और दिल्ली में सभा, सम्मेलनों और रोड शो में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गुजरात के बनासकांठा लोकसभा क्षेत्र में आने वाले पालनपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा कर चुके हैं।
उड़ीसा : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, अलवर लोस प्रत्याशी भूपेंद्र यादव, मंत्री जोगाराम पटेल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, मंत्री मंजू बाघमार, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, मंत्री अविनाश गहलोत, प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा।
तेलंगाना : पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, राजेंद्र गहलोत, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, मंत्री केके विश्नोई, मदन राठौड़, विजेंद्र पूनिया, ओम भड़ाना, भीलवाड़ा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल।
पश्चिम बंगाल : यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, वासुदेव चावला, भूपेंद्र सैनी, मोतीलाल मीणा।
आंध्र प्रदेश : प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, विधायक कुलदीप धनखड़, आईटी विंग से संयोजक अविनाश जोशी, सोशल मीडिया के संयोजक हीरेंद्र कौशिक।
गुजरात : मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जीवाराम चौधरी।
हरियाणा : पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, सीआर चौधरी, धर्मपाल गुर्जर, विधायक बाबा बालकनाथ, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, विश्वनाथ मेघवाल, निर्मल कुमावत, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, शितेष अहलावत। {पंजाब : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व गुरवीर बराड़।