चाचा के सामने भतीजे की गोली मारकर हत्या:बीच-बचाव करने आए घरवालों पर लाठी-डंडों से किया हमला; देख लेने की धमकी देकर गए थे हत्यारे
चाचा के सामने भतीजे की गोली मारकर हत्या:बीच-बचाव करने आए घरवालों पर लाठी-डंडों से किया हमला; देख लेने की धमकी देकर गए थे हत्यारे

भरतपुर : जमीन के विवाद को लेकर चाचा के सामने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए घरवालों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। घटना डीग के कुम्हेर इलाके के उसरानी गांव में शनिवार दोपहर 12:30 बजे की है।
थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि वीरपाल (34) की हत्या की गई है। मृतक के बड़े भाई वीरी सिंह ने मामला दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि चाचा सदन सिंह और उसके परिवार का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों में राजीनामा हो गया था। शनिवार सुबह 8:30 बजे सदन सिंह का साडू सुखबीर घर आया और कहा कि तुमने मेरे बगैर सदन सिंह से कैसे राजीनामा कर लिया। राजीनामा मेरे हिसाब से होगा। इस दौरान मैंने सुखबीर से कहा कि हमारा आपस का झगड़ा था, हमने आपस में बैठकर राजीनामा कर लिया। तुम्हें इससे क्या परेशानी है।

घर में घुसकर मारी युवक को गोली
सुखबीर ने सुबह वीरी सिंह के परिवार से गाली गलौज की और देख लूंगा की धमकी देकर चला गया। इसके बाद दोपहर करीब 12:30 बजे दो गाड़ियां घर के बाहर आकर रुकी। इसमें सुखबीर अपने तीन बेटे मोरध्वज, पिंटू, हरिओम, टिंकू के साथ आया। इनके साथ ही सदन सिंह और उसके लड़के सोनवीर, लवकुश, कपिल सहित 4 अन्य लोग वीरी सिंह के घर आए। सभी लोगों के पास लाठी, डंडे और कट्टा मौजूद था।
घर में घुसते ही सुखबीर ने कहा कि देखते क्या हो गोली मारो। इस पर सुखबीर के बेटे हरिओम ने मेरे छोटे भाई वीरपाल पर फायर कर दिया। गोली वीरपाल के सीने में लगी और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद पिंटू, रिंकू सहित सभी लोग फायर करने लगे। जब वीरपाल को बचाने की कोशिश की तो सभी ने लाठी-डंडों से परिवार पर हमला कर दिया। गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी अपनी गाड़ियों से फरार हो गए।
कुम्हेर थानाधिकारी का कहना है कि वीरी सिंह ने अपने भाई की हत्या की शिकायत दी है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों के फोन सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं।