प्रतिभा खोज परीक्षा का समापन
प्रतिभा खोज परीक्षा का समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : स्थानीय एस.एन. विद्यालय में टेलेन्ट हण्ट प्रतियोगी परीक्षा 2024 सम्पन्न हुई। प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा में कुल 708 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 602 प्रतिभागी उपस्थित रहे। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी सुनील सैनी, बी. एड़ कॉलेज उप-प्राचार्या संतोष पिलानियां, उप प्राचार्या सुलोचना सैनी, परीक्षा नियंत्रक बजरंग लाल कुमावत व अभिभावकों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर पूजा अर्चना की तथा प्रतिभागी परीक्षार्थियों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने की अग्रीम शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रतिभागियों में परीक्षा को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। प्रधानाचार्य नवीन शर्मा ने बताया कि चार वर्ग में आयोजित परीक्षा में प्रत्येक वर्ग के प्रथम तीन प्रतिभागियों को नकद पारितोषिक दिया जायेगा साथ ही प्रतिभावान छात्रों को आकर्षक छात्रवृती प्रदान की जायेगी।