सादुलपुर में अनाज मंडी व्यापारी की धमकी:फोन कर मांगी 20 लाख रुपए की फिरौती, पुलिस को शिकायत देने पर डबल पैसे देने की दी धमकी
सादुलपुर में अनाज मंडी व्यापारी की धमकी:फोन कर मांगी 20 लाख रुपए की फिरौती, पुलिस को शिकायत देने पर डबल पैसे देने की दी धमकी

सादुलपुर : सादुलपुर की स्थानीय कृषि उपजमंडी में स्थित एक व्यापारी से अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। साथ ही रिपोर्ट देने पर फिरौती की रकम दोगुनी देने की धमकी भी दी है। थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझडिया ने बताया कि मुरारी लाल गोयल (57) निवासी वार्ड नंबर 9 सादुलपुर ने मामला दर्ज कराया कि 20 अप्रैल को दोपहर में उसके मोबाइल नंबर पर किसी एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। जिसने धमकी देकर 20 लाख रुपए फिरौती मांगी है और कल ही देने की धमकी दी है। फिर उसके कुछ समय बाद फिर दूसरे मोबाइल नंबर से वापस फोन आया फोन और रुपए देने की धमकी दी। साथ ही पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने पर फिरौती की राशि डबल मांगी है। राजगढ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।