[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में 42.25 प्रतिशत मतदान:लादीकाबास और मोहनपुरा खरखड़ा में वोटिंग का किया बहिष्कार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना में 42.25 प्रतिशत मतदान:लादीकाबास और मोहनपुरा खरखड़ा में वोटिंग का किया बहिष्कार

नीमकाथाना में 42.25 प्रतिशत मतदान:लादीकाबास और मोहनपुरा खरखड़ा में वोटिंग का किया बहिष्कार

नीमकाथाना : लोकसभा चुनाव को लेकर शाम छह बजे मतदान समाप्त हो गया है। सीकर लोकसभा क्षेत्र की नीमकाथाना विधानसभा में 42.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान कर्मियों ने शाम को ईवीएम जमा करवा दी। इससे पहले सवेरे से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आया। कई बूथ ऐसे थे, जहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या नजर आई। सवेरे कतारें लंबी होने के कारण मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। खासतौर पर नए वोटर्स में जोरदार उत्साह देखा गया। हालाकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप बढ़ी तो मतदान में जरुर थोड़ी सी कमी आई। शाम को एक बार फिर मतदान केंद्रों पर कतारें लग गईं।

इस तरह हुई वोटिंग

  • शाम 5 बजे तक – 42.25 प्रतिशत
  • दोपहर 3 बजे तक – 32.88 प्रतिशत
  • दोपहर 1 बजे तक – 26.92 प्रतिशत
  • सुबह 11 बजे तक -18.12 प्रतिशत
  • सुबह 9 बजे तक – 9.21 प्रतिशत
नीमकाथाना में पाटन के समीप स्थित एक गांव मोहनपुरा खरखड़ा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। यहां केवल एक महिला कर्मचारी ने वोट डाला। इस महिला कर्मचारी ने भी विकास अधिकारी पर मतदान के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया। वही ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पानी नहीं तब तक वोट नहीं।
नीमकाथाना में पाटन के समीप स्थित एक गांव मोहनपुरा खरखड़ा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। यहां केवल एक महिला कर्मचारी ने वोट डाला। इस महिला कर्मचारी ने भी विकास अधिकारी पर मतदान के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया। वही ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पानी नहीं तब तक वोट नहीं।

इधर, सीकर लोकसभा क्षेत्र के नीमकाथाना गांव लादीकाबास में ग्रामीणों ने 10 वीं बार चुनावों का बहिष्कार कर दिया। यहां सवेरे से एक भी वोट नहीं डाला गया है। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक अजीतगढ़ पंचायत समिति से हटाकर फिर से पाटन पंचायत समिति में नहीं जोड़ा जाएगा तब तक वोट नही डालेंगे।

नीमकाथाना गांव लादीकाबास में सवेरे 11 बजे तक किसी ने वोट नहीं डाला
नीमकाथाना गांव लादीकाबास में सवेरे 11 बजे तक किसी ने वोट नहीं डाला
वोटिंग के बीच प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।
वोटिंग के बीच प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।
नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के शहीद ज्ञानसिंह राजकीय उच्च प्राथमिक सीपुर के मतदान केंद्र पर नविवाहित जोड़ा वोट डालने पहुंचा। दुल्हन को विदा करवा कर लाने के बाद दूल्हा दीपक अपने घर जाने से पहले बूथ पर पहुंचा और वोट डाला।
नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के शहीद ज्ञानसिंह राजकीय उच्च प्राथमिक सीपुर के मतदान केंद्र पर नविवाहित जोड़ा वोट डालने पहुंचा। दुल्हन को विदा करवा कर लाने के बाद दूल्हा दीपक अपने घर जाने से पहले बूथ पर पहुंचा और वोट डाला।
नीमकाथाना गणेश्वर गांव के मतदान केंद्र पर लगी भीड़।
नीमकाथाना गणेश्वर गांव के मतदान केंद्र पर लगी भीड़।

मतदान को लेकर नए वोटर्स में खास उत्साह है। नए मतदाताओं का कहना है कि वे अपना वोट जरुर डालेंगे। सीकर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 270925 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष 143739 और महिलाएं 127183 और 3 अन्य हैं।

घर से विदा होने के बाद भूदोली मतदान केंद्र पर वोट डालती दुल्हन पायल
घर से विदा होने के बाद भूदोली मतदान केंद्र पर वोट डालती दुल्हन पायल

Related Articles