नीमकाथाना में 42.25 प्रतिशत मतदान:लादीकाबास और मोहनपुरा खरखड़ा में वोटिंग का किया बहिष्कार
नीमकाथाना में 42.25 प्रतिशत मतदान:लादीकाबास और मोहनपुरा खरखड़ा में वोटिंग का किया बहिष्कार

नीमकाथाना : लोकसभा चुनाव को लेकर शाम छह बजे मतदान समाप्त हो गया है। सीकर लोकसभा क्षेत्र की नीमकाथाना विधानसभा में 42.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान कर्मियों ने शाम को ईवीएम जमा करवा दी। इससे पहले सवेरे से ही मतदाताओं में वोटिंग को लेकर उत्साह नजर आया। कई बूथ ऐसे थे, जहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या नजर आई। सवेरे कतारें लंबी होने के कारण मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। खासतौर पर नए वोटर्स में जोरदार उत्साह देखा गया। हालाकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और धूप बढ़ी तो मतदान में जरुर थोड़ी सी कमी आई। शाम को एक बार फिर मतदान केंद्रों पर कतारें लग गईं।
इस तरह हुई वोटिंग
- शाम 5 बजे तक – 42.25 प्रतिशत
- दोपहर 3 बजे तक – 32.88 प्रतिशत
- दोपहर 1 बजे तक – 26.92 प्रतिशत
- सुबह 11 बजे तक -18.12 प्रतिशत
- सुबह 9 बजे तक – 9.21 प्रतिशत

इधर, सीकर लोकसभा क्षेत्र के नीमकाथाना गांव लादीकाबास में ग्रामीणों ने 10 वीं बार चुनावों का बहिष्कार कर दिया। यहां सवेरे से एक भी वोट नहीं डाला गया है। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक अजीतगढ़ पंचायत समिति से हटाकर फिर से पाटन पंचायत समिति में नहीं जोड़ा जाएगा तब तक वोट नही डालेंगे।




मतदान को लेकर नए वोटर्स में खास उत्साह है। नए मतदाताओं का कहना है कि वे अपना वोट जरुर डालेंगे। सीकर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 270925 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष 143739 और महिलाएं 127183 और 3 अन्य हैं।
