महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई:रक्तदान शिविर का आयोजन किया, महिला शिक्षा पर दिया जोर
महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई:रक्तदान शिविर का आयोजन किया, महिला शिक्षा पर दिया जोर

नवलगढ : नवलगढ़ के सैनी छात्रावास में गुरुवार को सैनी समाज संस्था की ओर से महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई गई। इस मौके रक्तदान शिविर और प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले यह मानते थे कि जब तक भावी पीढ़ी का निमार्ण करने वाली माताएं और बहनें अशिक्षा के अंधकार में डूबी रहेगी तब तक हमारा देश विकास नहीं कर सकता। उन्होंने महिलाओं को शिक्षित करने पर बल दिया। जब इस कार्य के लिए उन्हें कोई महिला शिक्षिका नहीं मिले तो उन्होंने स्वयं अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को शिक्षित कर शिक्षिका बनाया, जिससे वह महिलाओं को शिक्षा दे सकें और 1848 में पहले महिला स्कूल की स्थापना की।
संस्था के महामंत्री डॉ. विनोद सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले ने किसानों और श्रमिकों के हितों और उनके समृद्ध जीवन के लिए भी अनेक प्रयास किया और उन्हें शिक्षित और संगठित किया। उन्होंने देश के युवाओं से आह्वान किया था कि वे देश,समाज संस्कृति को सामाजिक बुराइयों और अशिक्षित से मुक्ति करें और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए आगे आएं।
लोगों ने ज्योतिबा फूले के चित्र पर पुष्पाजली कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ. विनोद सैनी ने बताया कि सत्र 2022–23 के समाज के प्रतिभावान स्टूडेंट्स, खेलकूद क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाले लोगों का सम्मान किया गया।
इस मौके पर डॉ. नवल सैनी, डॉ. पूर्णमल सैनी, युवा नेता राजकुमार सैनी, अटल सैनी, मुरली मनोहर चोबदार, प्रधान दिनेश सुंडा, शीशराम रणवां, गुलाम नबी आजाद, जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. सुनील सैनी, छोटेलाल सैनी, प्रमोद सैनी, राधेश्याम सैनी, सांवरमल सैनी, पार्षद छीतरमल सैनी, एडवोकेट सुरेश सैनी, दुर्गेश सैनी, अनिल सैनी, निरंजन सैनी, दिनेश पटवारी, गजानंद सैनी, एडवोकेट जगदीश वर्मा, मुकुंदगढ़ पूर्व पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, डॉ. श्रवण सैनी, मनीष विश्नोलिया, पार्षद महेंद्र सैनी और विकास सैनी आदि मौजूद थे।