सोशल मीडिया गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर
चुनाव के दौरान आपत्तिजनक संदेश तथा फेक व नकारात्मक प्रचार सामग्री प्रसारित करने पर होगी कानूनी कार्रवाई, आमजन जिला पुलिस को कर सकते हैं शिकायत

चूरू : लोकसभा आम चुनाव-2024 के दृष्टिगत सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया सेल द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपत्तिजनक संदेश प्रेषित करने तथा आदर्श आचार संहिता व चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करके चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ सोशल मीडिया पर निर्वाचन संबंधी फेक व नकारात्मक प्रचार सामग्री प्रसारित करने पर भी कार्रवाई की जाएगी।
यादव ने बताया कि आमजन जिला पुलिस के व्हाट्सएप्प नंबर 8769629944 तथा 9530419652 पर लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अवहेलना व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायत कर सकते हैं।