कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी बृजेंद्र ओला कल दाखिल करेंगे नामांकन, विधानसभा चुनाव की तरह फिर एकजुट होकर जीतेंगे लोकसभा चुनाव : दिनेश सुण्डा
कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी बृजेंद्र ओला कल दाखिल करेंगे नामांकन, विधानसभा चुनाव की तरह फिर एकजुट होकर जीतेंगे लोकसभा चुनाव : दिनेश सुण्डा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं लोकसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रत्याशी श्री बृजेंद्र ओला कल 27 मार्च को प्रातः 11 बजे अपना नामांकन फार्म दाखिल करेंगे। झुंझुनूं कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुण्डा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि झुंझुनूं जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के पूरी तरह तैयार हैं और विधानसभा चुनाव की तरह ही हम सब एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे।
जिला प्रवक्ता संतोष सैनी ने बताया कि इस दौरान झुंझुनूं लोकसभा के समस्त कांग्रेस विधायक/विधायक प्रत्याशी, सांसद/सांसद प्रत्याशी, एआईसीसी व पीसीसी पदाधिकारी, जिला व ब्लाॅक कार्यकारिणी, समस्त मंडल अध्यक्ष,नगर निकाय व पंचायती राज संस्थान के जनप्रतिनिधि, समस्त अग्रिम संगठनों सेवादल, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एन.एस.यू.आई एवं सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों सहित समस्त कांग्रेस जन उपस्थिति रहेंगे।