प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन आसींद बदनोर क्षेत्र के सदस्यों ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन आसींद बदनोर क्षेत्र के सदस्यों ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : परमवीर सिंह कटार
आसींद (भीलवाड़ा) : आसींद बदनोर क्षेत्र प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने आसींद उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत स्कूलों के कार्यों से जुड़े कुछ अधिकारी गैर सरकारी स्कूलों से हमेशा अवैध वसूली करने की नीयत से असंवैधानिक विवादित आदेश जारी करते रहते हैं जिसके कारण विभाग बदनाम होता ही है बल्कि न्यायालय में भी सरकार को हार का सामना करना पड़ता है जिससे गैर सरकारी स्कूलों से टकराव की स्थिति बन गई है प्राइवेट संगठन की मांग है कि निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के मनमाने आदेश को प्रत्याहारित किया जाए तथा 18 सूत्रीय मांग जिसमें शासन सचिव द्वारा निजी स्कूलों को भौतिक सत्यापन हेतु एक आदेश जारी किया जिसमें विद्यालय की संपूर्ण जानकारी मांगी गई है जबकि आरटीई के समय भौतिक सत्यापन प्रत्येक निजी विद्यालय करवा चुका है जिसकी बार-बार आवश्यकता नहीं विगत कई वर्षों से निजी विद्यालयों के आर टी ई का भुगतान लंबित है उसे समय पर पूरा कराया जाए, विद्यालयों के भौतिक सत्यापन के हेतु जो शासन सचिव के जारी आदेश को वापस लिया जाए क्योंकि हर साल निजी स्कूल अपना भौतिक सत्यापन करवाती ही है तो अभी आवश्यकता क्यों RTE के तहत होने वाले प्रवेश की सभी कक्षाओं का भुगतान भी किया जाए वर्तमान में कक्षा 1 से भुगतान किया जा रहा है इससे पूर्व की कक्षाओं का भुगतान सरकार द्वारा नहीं किया जाता है संरक्षक सुधीर शर्मा निजी विद्यालय संगठन के सभी संचालकों ने डॉक्टर देवीलाल साहू के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
वंही इस दौरान देवेंद्र चौहान, मोतीराम बेनीवाल प्रफुल्ल माली, मनोहर सिंह चुंडावत किशन, सुधीर शर्मा, ऋतुराज सिंह, जितेंद्र सेन, शिवकुमार छिपा,नसीब मोहम्मद पठान, चेतन पंडा, शंकर मेवाड़ा, हनुमान रेबारी, अशोक कुमार शर्मा, भंवर सिंह, शिवराज सिंह , दर्शन सामरिया,एवं आसींद बदनोर क्षेत्र के सभी विद्यालय संचालक उपस्थित रहे।