एमकॉम-उर्दू विषय शुरू करने की मांग:एसएफआई ने शिक्षा मंत्री ने पत्र सौंपा, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी
एमकॉम-उर्दू विषय शुरू करने की मांग:एसएफआई ने शिक्षा मंत्री ने पत्र सौंपा, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

झुंझुनूं : झुंझुनूं के सबसे बड़े आरआर मोरारका राजकीय महाविद्यालय में एमकॉम व उर्दू विषय शुरू करने की मांग को लेकर एसएफआई ने प्रदर्शन किया। छात्र नेता शोयब खान ने बताया कि झुंझुनूं के सबसे बड़े महाविद्यालय में एम कॉम और उर्दू नहीं होना शर्मनाक है।
छात्र संगठन एसएफआई लगातार उर्दू विषय शुरू करने की मांग को लेकर विधायक और राज्य सरकार को ज्ञापन व प्रदर्शन के माध्यम से अवगत कराता रहा है, परंतु ध्यान नहीं दिया गया है। यहां के विद्यार्थी को उम्मीद रहती है, परंतु निराशा ही हाथ लगती है।
उन्होंने बताया कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां के मुस्लिम कम्युनिटी को सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक समझने का काम यहां के स्थानीय विधायक व राज्य सरकार कर रही है। अमित शेखावत ने बताया कि बहुत से विद्यार्थी बीकॉम करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए निजी महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ता है, क्योंकि जिले का सबसे बड़ा राजकीय महाविद्यालय होने के बावजूद एमकॉम विषय नहीं है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल चोपड़ा ने बताया कि जिले के विद्यार्थी वर्ग को राज्य सरकार ने सिर्फ और सिर्फ विद्यार्थियों के साथ कुठाराघात करते हुए लौलीपौप देने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि अगर जल्दी मांगों को पूरा नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज डूडी, जिला अध्यक्ष अनीश धायल, कॉलेज कमेटी अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, महफ़ूज़ मिर्जा, गौरव अजाड़ी, जय, रोहित शर्मा, अमित महरिया, भूपेश, रोहित गुर्जर, संजय, अमित, अंकित, निखिल, समेत अनेक कार्यकर्ता व महाविद्यालय के स्टूडेंट उपस्थित रहे।