चूरू : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अनुभाग की ओर से फूड सेफ्टी एवं सटिर्फिकेशन कार्यशाला व लाईसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन बुधवार को रतननगर में किया गया। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत खाद्य व्यापारियों को स्वच्छ एवं शुद्ध खाद्य सामग्री के निर्माण, भंडारण, विक्रय व परिवहन के लिए फासटैग फूड सेफ्टी प्रशिक्षण व सटिर्फिकेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। एफएसएसआई के फास्टैग ट्रैनर द्वारा खाद्य व्यापारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। रामसरा में व्यापारियों को फास्टैग प्रशिक्षण दिया गया।